भारतीय कंपनी 'लावा का धाकड़ स्मार्टफोन', कल होगा लॉन्च; 16GB RAM और 256GB स्टोरेज  

भारतीय टेक कंपनी लावा कल यानी 5 मार्च को अपने न्यू फोन Lava Blaze सीरीज का  Lava Blaze Curve 5G लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग प्रोग्राम लक्षद्वीप में होगा।  

Updated On 2024-03-04 18:57:00 IST
Lava Blaze Curve 5G

Lava Blaze Curve 5G : भारतीय टेक कंपनी लावा अपने यूजर्स के लिए एक नया मोबाइल लॉन्च करने जा रहा है। Lava Blaze Curve 5G को कंपनी ने पहले हरे रंग में टीज किया था, वहीं अब एक नए पोस्ट में इसे ब्लैक कलर में भी जारी किया है। फोन की लॉचिंग कल यानी 5 मार्च को होगी। लॉन्चिंग के पहले हम आपको फोन के बारे में कुछ जरूरी जानकारी दे रहे हैं। लावा ने अपने एक्स हैंडल पर फोन का नया टीजर जारी किया। नए टीजर में यह फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में दिखा है।

इन खूबियों के साथ मार्केट में पेश होगा लावा का नया फोन 
खूबियों में कंपनी ने फोन में कलर ऑप्शन के साथ-साथ प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज, डिस्प्ले के बारे में कुछ जानकारी बताई है। कंपनी इस नए फोन को MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट के साथ ला रही है। फोन में LPDDR5 8GB रैम और UFS 3.1 256GB स्टोरेज मिल रहा है। कंपनी का नया फोन एक्सटेंडेड रैम के साथ आ रहा है। यानी रैम को बढ़ाकर 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के डिस्प्ले में Curve-O-lutionary 120Hz कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। 
 

Similar News