itel S24 launch: आ गया आईटेल का सबसे सस्ता 108MP कैमरा वाला स्मार्टफोन, फ्री मिलेगी स्मार्टवॉच; जानें कीमत  

itel S24 launch: टेक कंपनी itel ने अपना नया स्मार्टफोन itelS24 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन 108MP के अल्ट्रा क्लियर कैमरा के साथ आता है।

By :  Desk
Updated On 2024-04-23 16:52:00 IST
itel S24 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च।

itel S24 launch: टेक कंपनी itel ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम itelS24 है। यह फोन 108MP के अल्ट्रा क्लियर कैमरा के साथ आता है। itelS24 में एआई पॉवर्ड मोड जैसे कई पावरफुल फीचर्स दिए गए है। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारें में...

itel S24 के स्पेसिफिकेशन 
आईटेल के इस स्मार्टफोन में 6.6" इंच की फुली HD+ IPS डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है। फोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 18W चार्जर के साथ मजबूत 5000mAh की बैटरी दी गई है| यह फोन C टाइप चार्जर को सपोर्ट करता है। इस फोन में आपको साइड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह फोन Mediatek Helio G91 हाई-परफॉर्मेंस चिपसेट के साथ कम करता है। यह फोन दो वैरिएंट 8 जीबी रैम + 16 जीबी रोम और 8 जीबी रैम + 128 जीबी रोम में लॉन्च किया गय़ा है। 

ये भी पढ़ेः- amazon offers: सबसे ज्यादा बिकते हैं ये 3 रेफ्रिजरेटर, 15 हजार से भी कम कीमत; देखें आपके लिए कौन बेस्ट

कैमरा सेटअप 
आईटेल के इस स्मार्टफोन में 108MP का अल्ट्रा क्लियर कैमरा दिया गया है, जो एआई पॉवर्ड मोड फीचर के साथ आता है। साथ ही सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। आपको इस फोन कई प्रीमियम फीचर्स जैसे ड्यूल डीटीएस स्पीकर्स और कलर चेजिंग डिजाइन भी मिल जाते है। वहीं स्मार्टफोन में दो शानदार कलर ऑफ्शन स्टेयरी ब्लैक और डाउन व्हाइट भी दिया गया है।

ये भी पढ़ेः- helmet cooler की बाजार में धूम: 3 बेस्ट हेलमेट कूलर से, बाइक पर लें AC का मजा; देखें आपके लिए कौन-सा बेहतर

itel S24 की कीमत और उपलब्धता 
 ite lS24 की कीमत 10,999 रुपये है। इस फोन को अमेजन से ऑनलाइन खरीद सकते है। इसके अलावा इस फोन के साथ आपको itel 42 Smartwatch भी बिल्कुल फ्री में दी जा रही हैं। 

ये भी पढ़ेः- Exhaust Fan: 1 हजार से भी कम में खरीदें, टॉप रेटिंग वाले 3 बेस्ट एग्जॉस्ट फैन; तुरंत करें ऑर्डर 

Similar News