Logo
election banner
helmet cooler: गर्मियों में बाइक चलाना बेहद मुश्किल होता है। ऊपर से राइडिंग के समय हेलमेट पहनना भी एक बड़ी चुनोती है। ऐसे में हम यहां आपके लिए BluArmor कंपनी के एक ऐसे कूलिंग प्रोडक्ट की जानाकारी लेकर आएं है, जिससे आप बाइक पर एसी जैसी हवा का लुफ्त उठा सकते है।

helmet cooler: गर्मियों में टू-व्हीलर पर सफर करना बेहद मुश्किल और कष्टदायक होता है। ऊपर से कई बार तपती धूप में हेलमेट पहने रखना एक अलग ही लेवल का टॉर्चर महसूस होता है। लेकिन बिना हेलमेट के टू-व्हीलर को चलाया भी नहीं जा सकता है। बिना हेलमेट के बाइक चलाने से चालान और जान दोनों का खतरा रहता है।  

आपकी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हम BluArmor कंपनी एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर आए है, जो आपकी यह प्रॉब्लम मिनटों में खत्म कर देगा। चलिए जानते है इस डिवाइस के बारें में डिटेल्स से...

BluArmor के हेलमेट कूलर
BluArmor एक कंपनी हैं, जो हेलमेट के लिए कूलर बनाती है। कंपनी की वेबसाइट पर इन हेलमेट कूलर के तीन ऑप्शन Bluesnap2, Blue3A10 और C30 Helmet Communication Device मौजूद है। इनको आप फुल फेस वाले किसी भी हेलमेट में लगा सकते है। ये डिवाइस हेलमेट के अंदर ठंडी हवा फेंकते है और धूल के कणों को भी अंदर आने से रोकता है। इससे आपको फिल्टर्ड, डस्ट फ्री और ठंडी एयर मिलेगी। कंपनी का दावा हैं कि ये डिवाइस हेलमेट के टेम्प्रेचर को 15 डिग्री सेल्सियस तक कम कर देता है। 

हेलमेट कूलर्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन 

Bluesnap2
BluArmor कंपनी की वेबसाइट पर Bluesnap2 हेलमेट कूलर 1,299 रूपए की कीमत में उपलब्ध है। यह कूलर आपको चिलचिलाती गर्मी में तरोताजा और ठंडा रखेगा।  

टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन 

  • ठंडी, डस्ट फ्री राइड 
  • कंफर्ट के लिए वाइज़र-डाउन 
  • क्विक डिफॉगर
  • हेलमेट का टेम्प्रेचर 15° तक कम
  • 10 घंटे की बैटरी लाइफ
  • 6 महीने का कूलर लाइफटाइम 

Blue3A10 
BluArmor कंपनी की वेबसाइट पर Blue3A10 हेलमेट कूलर 2,299 रूपए की कीमत में उपलब्ध है। 

टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन 

  • ठंडी, डस्ट फ्री राइड 
  • कंफर्ट के लिए वाइज़र-डाउन 
  • कनेक्टिवी फीचर
  • 2 एक्स एयर फ्लो
  • 260 किलोग्रान वजन
  • हेलमेट का टेम्प्रेचर 15° तक कम

ये भी पढ़ेः- Exhaust Fan: 1 हजार से भी कम में खरीदें, टॉप रेटिंग वाले 3 बेस्ट एग्जॉस्ट फैन; तुरंत करें ऑर्डर 

C30 Helmet Communication Device
कंपनी की हेलमेट कूलर सीरीज में यह डिवाइस सबसे बेहतरीन हैं। इसकी 10,999 रूपए है। 

टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन 

  • ठंडी, डस्ट फ्री राइड 
  • 5 बटन इंटरफ़ेस
  • जेबीएल सिग्नेचर साउंड
  • IP67 रेटिंग
  • 16+ घंटे की बैटरी लाइफ
  • ऑटो रीकनेक्शन के साथ इंटेलिजेंट सेल्फ-हीलिंग नेटवर्क
  • वजन सिर्फ 70 ग्राम
  • कनेक्टिवी फीचर

ये भी पढ़ेः- बाहर घूमने जाना हो या फिर नानी-दादी के यहां, IRCTC के अलावा इन टॉप-4 ऐप्स से झटपट करें ट्रेन टिकट बुक

Helmet में डिवाइस को कैसे करें फिट
BluArmor के इन हेलमेट कूलर के साथ एक मैन्यूल दिया जाता है। इसमें इंस्ट्रक्शन लिखे होते है, जिसे पढ़कर आप आसानी से घर पर ही इन डिवाइस को अपने हेलमेट में फिट कर सकते है। 

ये भी पढ़ेः- Mini Refrigerators: 10 हजार से भी कम में खरीदें, 5 स्टार रेटिंग वाले मिनी फ्रिज, देखें आपके लिए कौन-सा बेहतर  

5379487