75 इंच तक की बड़ी डिस्प्ले वाला TV लाया पॉपुलर ब्रांड: AI-सर्च और इंटरैक्टिव लर्निंग ऐप्स के साथ मिलेगा बहुत कुछ खास

Huawei smart Tv: हुवावे ने Vision Smart Screen 5 SE स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। यह टीवी 75 इंच तक की बड़ी स्क्रीन और AI फीचर्स से लैस है।

Updated On 2025-04-27 09:06:00 IST
75 इंच तक की बड़ी डिस्प्ले वाला TV लाया Huawei।

Huawei launches Vision Smart Screen 5 SE: हुवावे ने चीन में अपनी स्मार्ट टीवी सीरीज़ का नया मॉडल Vision Smart Screen 5 SE लॉन्च कर दिया है। यह Vision Smart Screen 4 SE का अपग्रेडेड वर्जन है और अब JD.com पर प्री-सेल के लिए उपलब्ध है। यह टीवी 55, 65 और 75-इंच के तीन साइज में आता है, जिसमें प्रीमियम MiniLED टेक्नोलॉजी और हुवावे का HarmonyOS स्मार्ट प्लेटफॉर्म शामिल है। यह स्मार्ट टीवी HarmonyOS पर रन करता है, जिसमें AI-सर्च, इंटरैक्टिव लर्निंग ऐप्स, कराओके, फोटो वॉल और आर्ट गैलरी जैसे फीचर्स मिलते है। आइए अब इस लेटेस्ट टीवी की पूरी डिटेल्स देखें...

मुख्य स्पेसिफिकेशन:

डिस्प्ले:
इस टीवी में 4K Ultra HD MiniLED पैनल है जो 240Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 125,000:1 डायनामिक कॉन्ट्रास्ट रेशियो है।

ये भी पढ़े-ः Noise Buds VS601: ट्रांसपेरेंट डिजाइन और 50 घंटे तक का प्लेटाइम के साथ धांसू ईयरबड्स लॉन्च, कीमत इतनी

प्रोसेसर और पिक्चर क्वालिटी:
टीवी में हुवावे का खुद का विकसित किया गया Honghu चिपसेट है, जो 20-बिट प्रिसीजन लाइट कंट्रोल, MEMC मोशन कंपेन्सेशन, HDR एन्हांसमेंट और ड्यूल नॉइज़ रिडक्शन के साथ SR सुपर-रेजोल्यूशन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। यह BT.709 कलर गैमट का 130% कवरेज करता है और फैक्ट्री लेवल गामा कैलिब्रेशन के साथ आता है।

डिज़ाइन:
Vision Smart Screen 5 SE में मेटल बॉडी फ्रेम है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 98% है, जिससे यह लगभग बेज़ल-लेस अनुभव देता है। इसमें फ्लैगशिप-लेवल लोकल डिमिंग अल्गोरिद्म भी है।

ये भी पढ़े-ः Zero खर्चे पर चलेगा 1.5 टन का AC, पूरे घर को भी मिलेगी फुल पावर; जानिए कैसे?

स्मार्ट फीचर्स:
टीवी में f/2.0 अपर्चर वाला HD AI कैमरा है जो वीडियो कॉल, होम मॉनिटरिंग, पॉश्चर डिटेक्शन और जेस्चर-बेस्ड गेमिंग के लिए बॉडी मोशन रिकग्निशन को सपोर्ट करता है। HarmonyOS पर चलने वाला यह टीवी AI-सर्च, इंटरैक्टिव लर्निंग ऐप्स, कराओके, फोटो वॉल और आर्ट गैलरी जैसे फीचर्स से लैस है।

कास्टिंग और कनेक्टिविटी:
यह टीवी 4K सुपर कास्टिंग और टैप-टू-कास्ट सपोर्ट करता है। यूज़र्स Tencent Video, Bilibili, Youku और iQIYI जैसे ऐप्स से बिना ऐप खोले सीधे कंटेंट कास्ट कर सकते हैं। इसमें HDMI 2.1 सपोर्ट है और HyperHold मेमोरी एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी है, जिससे यह 4GB RAM के बराबर मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस देता है।

ऑडियो:
बड़े वेरिएंट्स में 2.1 चैनल साउंड सिस्टम है। बेस 65Hz तक जाता है और वॉयस क्लैरिटी बेहतर बनाने के लिए वॉइस ऑप्टिमाइज़ेशन टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें वर्चुअल सराउंड साउंड भी मौजूद है।

कीमत और उपलब्धता:

  1. 55 इंच मॉडल – 2,599 युआन (लगभग ₹30,300)
  2. 65 इंच मॉडल – 2,999 युआन (लगभग ₹35,000)
  3. 75 इंच मॉडल – 3,999 युआन (लगभग ₹46,800)

इनकी बिक्री 8 मई सुबह 10:08 बजे से शुरू होगी।

Similar News