Zero खर्चे पर चलेगा 1.5 टन का AC, पूरे घर को भी मिलेगी फुल पावर; जानिए कैसे?

1.5 Ton AC Run at Zero Cost, Entire Home to Get Full Power Too; Know How
X
Zero खर्चे पर चलेगा 1.5 टन का AC, पूरे घर को भी मिलेगी फुल पावर; जानिए कैसे?
Air Conditioner Tips: यदि आप बिना बिजली बिल की टेंशन के दिन-भर 1.5 टन AC की ठंडी हवा का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो आज ही 5kW के सोलर पैनल सिस्टम को सेट करा लें।

Air Conditioner Tips: गर्मियों की तपती दोपहर और उमस भरी रातों में AC अब लग्जरी पसंद नहीं, बल्कि ज़रूरत बन चुकी है। लेकिन एसी का अधिक उपयोग करने से जैसे ही बिजली का मीटर तेजी से भागता है, वैसी ही जेब ढीली होने लगती है। बता दें, हर दिन AC चलाने पर रोजाना औसतन ₹100 की अतिरिक्त बिजली खपत होती है। इसका मतलब महीने भर में करीब ₹3,000 का तगड़ा झटका लगता है। इसके चलते कई लोग एसी का उपयोग काफी सोच-समझ करते है।

ऐसे में हम आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन लेकर आएं, जिसकी मदद से आप AC की ठंडी का हवा का लुफ्त बिना बिजली बिल की टेंशन के उठा सकेंगे। आइए अब जानें की यह स्मार्ट तरीका क्या है, जिससे आप बिना बिजली बिल की टेंशन के बेधड़क AC की ठंडी-ठंडी कूलिंग का मजा ले सकें।

ये भी पढ़ेः- iQOO Z9x 5G: ₹8,500 की तगड़ी छूट पर पाएं 30 मिनट की चार्जिंग में 10 घंटे तक चलने वाला फोन, चेक करें ऑफर

पूरे घर को ऐसे में मिलेगी फ्री में फुल पावर
यदि आप बिना बिजली बिल की टेंशन के गर्मियों में AC-कूलर या रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आज ही अपने घर में सोलर पैनल सिस्टम को सेट करा लें। यह एक ऐसा स्मार्ट विकल्प जो एक बार निवेश करने पर सालों-साल आपको बिजली का मुफ्त मजा देगा। इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी एयर कंडीशनर के हिसाब से सही सोलर पैनल सिस्टम का चुनाव करना होगा।

अगर आप अपने घर में 1.5 टन का स्प्लिट AC चलाना चाहते हैं तो आपको औसतन 5kW के सोलर पैनल सिस्टम की ज़रूरत होगी। इसके लिए लगभग 10 सोलर पैनल की आवश्यकता होती है। पूरे सेटअप की लागत करीब ₹4.5 से ₹5 लाख तक आ सकती है, जिसमें पैनल, इनवर्टर, बैटरी और इंस्टॉलेशन शामिल है।

ये भी पढ़े-ः Best Table Fan: 1 हजार से कम में पाएं शानदार टेबल फैन! ऑफिस से लेकर किचन तक कहीं भी करें यूज

रात में कैसे चलेगा AC?
अगर आप पूरी तरह से बिजली बिल से आजादी चाहते हैं तो ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम या हाइब्रिड सिस्टम सबसे बेहतर ऑप्शन हैं। ऑफ-ग्रिड सिस्टम में दिन में चार्ज हुई बैटरी रात में काम आती है। हालांकि, एक सामान्य बैटरी सेटअप से आप AC को सिर्फ 2-3 घंटे ही चला सकते हैं।

कैसे काम करता है यह सिस्टम?

  1. सोलर पैनल सूरज की रोशनी से DC करंट बनाते हैं।
  2. यह करंट सोलर इनवर्टर के जरिए AC करंट में बदलता है।
  3. फिर यह बिजली आपके पूरे घर के उपकरण, खासकर AC, को चलाने में उपयोग होती है।
  4. बैटरियों में अतिरिक्त ऊर्जा स्टोर होती है, जो रात के समय काम आती है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story