होली पर Samsung के बेहतरीन ऑफर्स : स्मार्टफोन से लेकर TV और लैपटॉप मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 26 मार्च से पहले उठाएं फायदा

होली के खास मौके पर सैमसंग ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन से लेकर टीवी, समार्टवॉच, लैपटॉप पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही है।  

Updated On 2024-03-15 21:44:00 IST
Offer's On Samsung Product

सैमसंग होली से पहले अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त लेकर आया है। स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी या फिर घर का कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान। सैमसंग इन प्रोडक्ट पर ऑफर्स दे रही है। आप इनका फायदा उठाना चाहते हैं तो सैमसंग की ऑफिसियर साइट, शॉपिंग ऐप और एक्सक्लूसिव स्टोर से खरीदी कर सकते हैं। इस सेल के माध्यम से कंपनी अपने गैलेक्सी स्मार्टफोन पर 60 प्रतिशत और कुछ चुनिंदा डिवाइस पर 48 प्रतिशत की छूट दे रही है। 

आज से शुरू हो गई सेल, उठाएं फायदा 
सैमसंग की ये सेल 15 मार्च से शुरू हो रही है, जिसमें आप स्मार्टफोन, टैबलेट, टीवी और दूसरे अप्लायंस की खरीदी कर सकेंगे। 26 मार्च तक सेल चलेगी। कंपनी के प्रोडक्ट खरीदने के लिए आप Samsung.com, सैमसंग शॉप ऐप और कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर्स पर विजिट कर सकते हैं। 

स्मार्टफोन के ऑफर जानिए 
सैमसंग की लेटेस्ट Galaxy S24 सीरीज के फोन खरीदने पर ऑफर मिलेगा। आप पिछले साल के फ्लैगशिप डिवाइसेस को भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे। सैमसंग के फोल्ड और फ्लिप मोबाइल पर सेल का फायदा मिल रहा है। 

इसे भी पढ़ें : ऑराकास्ट टेक्नोलॉजी से लैस JBL Go 4 पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च, मिलेगा 7 घंटे का प्लेबैक टाइम 

इन लैपटॉप पर बेहतरीन ऑफर 
Galaxy Book लैपटॉप पर 45 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। लेटेस्ट सीरीज के Galaxy Book 4 Pro, Galaxy Book 4 Pro 360 और Galaxy Book 4 360 पर भी अच्छे ऑफर मिल रहे हैं। जबकि टैबलेट खरीदने पर 55 प्रतिशत तक छूट मिल रही है। 

वहीं, सैमसंग टैबलेट्स के अलावा आप Samsung Galaxy Watch 6 सीरीज और हाल में लॉन्च हुए Galaxy Fit 3 को भी सस्ते में खरीद सकते हैं। इन पर 55 प्रतिशत की छूट मिल रही है। सैमसंग के स्मार्ट टीवी पर 48 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।   

 

Similar News