सावधान:! मई 2025 से इन iPhones में नहीं चलेगा WhatsApp, जानिए क्या है कारण 

Whatsapp Alert: व्हाट्सऐप ने घोषणा कि है की मई 2025 से अब व्हाट्सएप कुछ चुनिंदा iPhones पर काम करना बंद कर देगा। इस लिस्ट में iOS 15.1 या इससे नीचे के वर्जन शामिल है।

Updated On 2025-04-29 12:24:00 IST
मई 2025 से इन iPhones में नहीं चलेगा WhatsApp।

Whatsapp Alert: लोकप्रिय चैटिंग प्लेटफॉर्म whatsapp आज हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी अपनी सुबह की शुरुआत हो या फिर रात को सोने से पहले व्हाट्सऐप मैसेज जरूर चेक करते है। यदि आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है। WhatsApp ने अधिकारिक तौर पर घोषणा कि है कि मई 2025 से अब व्हाट्सएप कुछ चुनिंदा iPhones पर काम करना बंद कर देगा।

इस लिस्ट में वह एप्पल के iPhones शामिल हैं, जो iOS 15.1 या इससे पुराने वर्जन पर चल रहे हैं। इस फैसले के पीछे व्हाट्सएप का मुख्य उद्देश्य यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी को बनाए रखना है। आइए अब जानें कि व्हाट्सऐप इस लिस्ट में iPhone के कौन-कौन से वेरिएंट शामिल है और अब आगे क्या करना चाहिए? 

ये भी पढ़े-ः WhatsApp लाया कमाल का फीचर: अब Voice मैसेज को टेक्स्ट फॉर्मेट में पढ़ सकेंगे, बस कर लें ये सेटिंग  

इन iPhones में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप 
अगले महीने की 5 तारीख यानी 5 मई 2025 से व्हाट्सऐप आईफोन के iOS 15.1 या इससे नीचे के वर्जन को सपोर्ट नहीं करेगा। नए बदलाव के बाद, iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे पुराने मॉडल यूजर्स WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।  

ये भी पढ़े-ः अब न चैट होगी लीक, न फोटो चोरी: WhatsApp लाया एडवांस Chat Privacy फीचर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

अब आगे क्या करना चाहिए? 
WABetaInfo के मुताबिक,  जिन यूजर्स के पास पुराने iOS 15.1 वर्जन वाला हैंडसेट है, उन्हें अपने डिवाइस में व्हाट्सऐप का यूज जारी रखने के लिए फोन को अपडेट करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, आप एप्पल के iPhone 13 या iPhone 14 जैसे नए मॉडल पर स्विच भी कर सकते है, जो हाल के सॉफ़्टवेयर अपडेट के साथ संगत हैं।

हालांकि, iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus फोन में केवल ios 12.5.7 सपोर्ट है। उसके मुताबिक , अब यह यूजर्स चाहकर भी नया अपडेट नहीं कर पाएंगे। अच्छी बात यह है कि, यह हैंडसेट लगभग 10 साल पुराने है, तो इस फैसले से प्रभावित होने वाले यूजर्स की संख्या अधिक नहीं होगी।  
 

Similar News