Social Media: इस देश में Facebook, WhatsApp, YouTube समेत 26 सोशल मीडिया ऐप्स हुए बैन, जानिए कारण

नेपाल सरकार ने Facebook, WhatsApp, YouTube, Instagram, Twitter और LinkedIn जैसे टॉप 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है। यह कदम कंपनियों द्वारा सात दिनों में पंजीकरण न कराने के कारण उठाया गया है।

Updated On 2025-09-05 13:06:00 IST

Nepal ban 26 social media platform

नेपाल सरकार ने गुरुवार को अपने देश में कुल 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन लगा दिया है। इनमें Facebook, WhatsApp, YouTube, Instagram, Twitter और LinkedIn जैसे टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल है। यह फैसला तब लिया गया जब इन सभी कंपनियों ने सरकार द्वारा निर्धारित सात दिनों के अंदर अपने प्लेटफॉर्म्स का पंजीकरण नहीं कराया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत नेपाल सरकार ने यह कड़ा कदम उठाया है ताकि देश में ऑनलाइन कंटेंट की निगरानी और नियंत्रण बेहतर तरीके से किया जा सके।

सोशल मीडिया ऐप्स पर क्यों लगाया गया बैन?

नेपाल सरकार का यह कदम नेपाल के सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक अवमानना केस (मामला संख्या: 080-8-0012) में दिए गए आदेश के बाद आया है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि देशी या विदेशी सभी ऑनलाइन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नेपाल में संचालन से पहले संबंधित प्राधिकरणों के साथ अनिवार्य रूप से पंजीकरण करना होगा और इन प्लेटफॉर्म्स पर अनुचित कंटेंट की निगरानी भी की जाए।

नेपाल सरकार की मंत्रीमंडल की बैठक के फैसले के अनुसार, सूचना और संचार मंत्रालय ने 12 अगस्त 2025 को एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया। इसमें कहा गया कि ‘सोशल मीडिया के उपयोग को नियंत्रित करने वाले नियमों’ के तहत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 7 दिनों के अंदर अपने आप को सरकार के साथ पंजीकृत करना होगा। जो प्लेटफॉर्म्स इस समय सीमा के भीतर मंत्रालय से संपर्क नहीं करेंगे, उन्हें नेपाल टेलीकॉम प्राधिकरण द्वारा देश में बंद कर दिया जाएगा। अगर बाद में वे पंजीकरण कर लेते हैं, तो उन्हें फिर से चालू कर दिया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश 2020 से दायर कई याचिकाओं के आधार पर आया है, जिनमें उन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी जो बिना लाइसेंस के विज्ञापन और कंटेंट प्रसारित कर रहे थे। इसके जवाब में सरकार ने “सोशल मीडिया उपयोग नियमन निर्देशिका, 2080” जारी की, जिसके तहत सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए मंत्रालय में पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा, हर प्लेटफॉर्म को एक स्थानीय संपर्क व्यक्ति और अनुपालन अधिकारी नियुक्त करना होगा और स्थानीय शिकायतों को निपटाने के लिए उचित तंत्र भी स्थापित करना होगा।

इस नियम का पालन न करने वाले कई लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, Instagram, YouTube, WhatsApp, X (पूर्व में Twitter), LinkedIn, Reddit, Discord, Pinterest, Signal, और कई अन्य को नेपाल में ब्लॉक कर दिया गया है। वहीं, TikTok, Viber, Wetalk, Nimbuzz (जो पहले ही पंजीकृत हैं), Telegram और Global Diary जैसे कुछ प्लेटफॉर्म अभी भी नेपाल में चालू हैं या पंजीकरण प्रक्रिया में हैं।

Tags:    

Similar News