Motorola Razr 60 Ultra: ₹29,000 सस्ता मिल रहा मुड़ने वाले 5G, Amazon सेल में खरीदने टूट पड़े लोग
Motorola Razr 60 Ultra 5G पर अमेजन दिवाली सेल में ₹29,000 का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। छूट के बाद इस फोल्डेबल फोन को ₹79,999 से खरीदा जा सकता है। इसमें 50MP कैमरा, Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, और शानदार दो डिस्प्ले मिलती है।
Motorola Razr 60 Ultra Amazon Offer
Motorola Razr 60 Ultra Amazon Offer: अमेजन की दिवाली सेल में बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में आप यदि नॉर्मल एंड्रॉयइड स्मार्टफोन को छोड़कर फ्लिप या फोल्डेबल स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह सही मौका है। Motorola का प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन Razr 60 Ultra अमेजन सेल में 29 हजार रुपए से अधिक की तगड़ी छूट के साथ उपलब्ध है।
इस डिवाइस में 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। यह अपने स्लीक डिजाइन, लगभग इनविजिबल हिन्ज और बड़े कवर डिस्प्ले के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए हैंडसेट में 50MP फ्रंट कैमरा औऱ 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा मिलता है। साथ ही फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, Moto AI जैसे फीचर्स से लैस है। आइए अब इसका ऑफर प्राइस और फीचर्स जानें।
Motorola Razr 60 Ultra 5G ऑफर प्राइस
Motorola Razr 60 Ultra 5G वर्तमान में अमेजन पर सिर्फ ₹79,999 में लिस्टेड है, जो कि इसके लॉन्च प्राइस 1,09,000 से ₹29,000 कम है। इसके अलावा, ग्राहक Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% कैशबैक (₹2,399 तक) का लाभ उठा सकते हैं। इसके साथ ही, पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर ₹33,900 तक की एक्सचेंज वैल्यू मिल सकती है, जो कि डिवाइस के मॉडल और उसकी कार्यशील स्थिति पर निर्भर करेगा। Amazon में EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है, जो ₹3,879 से शुरू होते हैं।
Motorola Razr 60 Ultra 5G के स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा में 165Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाला 6.96-इंच का LTPO pOLED मुख्य डिस्प्ले है, जो गोरिल्ला ग्लास सिरेमिक से प्रोटेक्टेड है और डॉल्बी विजन से लैस है। बाहर की तरफ, इसमें 4 इंच की LTPO AMOLED कवर स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz और ब्राइटनेस 3,000 निट्स है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC से लैस है, जो 16GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।
Razr 60 Ultra में 4,700mAh की बैटरी है जिसमें 68W वायर्ड, 30W वायरलेस और 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग है। यह Android 15-आधारित Hello UI पर चलता है, जिसमें 3 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम और 4 साल के सुरक्षा अपडेट हैं, और इसे IP48 रेटिंग प्राप्त है।
कैमरे की बात करें तो, इसमें दो 50MP सेंसर (प्राइमरी और अल्ट्रावाइड) और OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम, 30x AI सुपर ज़ूम और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट वाला 50MP का फ्रंट कैमरा है।