Motorola Edge 60 की लॉन्च डेट से उठा पर्दा: जबरदस्त फीचर्स के साथ इस दिन देगा दस्तक, मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा

मोटो नया फोन Motorola Edge 60 को भारत में 10 जून को लॉन्च करेगा। इसमें 50Mp सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा खूबसूरत लुक और धाकड़ फीचर्स होंगे।

Updated On 2025-06-06 16:34:00 IST

Motorola Edge 60 India Launch Date

Motorola Edge 60 india Launch Date: मोटोरोला भारतीय बाजार में एक बार फिर भौंकाल मचाने की तैयारी में है। कंपनी अपनी Edge सीरीज में नया स्मार्टफोन Motorola Edge 60 को लॉन्च करने की तैयारी में है। ब्रांड ने अधिकारिक तौर पर पुष्टि कि है कि उसका नया स्मार्टफोन Edge 60 भारत में 10 जून को लॉन्च होगा। यह फोन अप्रैल में ग्लोबली लॉन्च हुए Edge 60 Pro के साथ पेश किया गया था। भारत में आने वाला वर्जन कुछ बेहतर अपग्रेड्स के साथ आएगा।

यह MediaTek Dimensity 7400 processor पर चलेगा, जबकि वैश्विक मॉडल में डाइमेंशन 7300 का उपयोग किया गया है। साथ ही फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी होगी। आइए अब कंपनी द्वारा शेयर की गई डिटेल्स पर एक नजर डालें।

Motorola Edge 60 की कीमत और उपलब्धता
सामने आए टीजर पोस्टर के मुताबिक, Motorola Edge 60 को भारत में केवल 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट में बेचा जाएगा। यह दो रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। इसमें Gibraltar Sea (नायलॉन जैसी फिनिश) और Shamrock (लेदर जैसी फिनिश) वेरिएंट शामिल है। इसके अलावा, लॉन्च के बाद यह बिक्री के लिए यह Flipkart, Motorola की वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा।

Motorola Edge 60 के स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 60 फोन में 6.67 इंच का 1.5K (2712 x 1220 पिक्सल) pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 10-बिट कलर, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स तक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन है। यह माली-G615 MC2 GPU के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7400 4nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (2.6GHz तक) पर चलता है।

यह 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। आउट ऑफ द बॉक्स, यह Android 15 चलाता है और डुअल सिम को सपोर्ट करता है। मोटोरोला 3 साल के OS अपडेट और 4 साल के सुरक्षा अपडेट का वादा करता है।

शानदार कैमरा सेटअप
फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है: 50MP का मुख्य कैमरा (Sony LYTIA 700C सेंसर, f/1.8, OIS), 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा (f/2.0, मैक्रो सपोर्ट) और 30x सुपर ज़ूम के साथ 10MP का 3x टेलीफ़ोटो कैमरा (f/2.0)। यह 4K 30fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। फ्रंट में 4K 30fps तक वीडियो के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा है।

अन्य विशेषताओं में डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर, USB टाइप-C ऑडियो, IP68 और IP69 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस, मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD-810H), 5G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4 और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। 5500mAh की बैटरी 68W टर्बोपावर फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News