Moto X70 Air: 68W चार्जिंग, सुपर-स्लिम डिजाइन, Snapdragon के साथ 31 अक्टूबर को होगा लॉन्च; जानें कीमत

Moto X70 Air चीन में 31 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। हैंडसेट में 68W चार्जिंग, सुपर-स्लिम डिजाइन के साथ कई दमदार फीचर्स मिलेंगे।

Updated On 2025-10-15 10:15:00 IST

Moto X70 Air

Moto X70 Air जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। मंगलवार को कंपनी ने ऐलान किया है कि अपकमिंग Moto X70 Air फोन 31 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगा और यूरोपीय बाजार में Motorola Edge 70 के नाम से 5 नवंबर को आएगा।इस स्मार्टफोन में 68W फास्ट चार्जिंग, Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट, और 50MP कैमरा सेटअप मिलेगा , जो इसे एक बेहतरीन ऑप्शन बनाता है। यह उन यूज़र्स के लिए बेस्ट है जो स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं।

इसमें 6.7 इंच की 1.5K pOLED स्क्रीन, 4,800mAh बैटरी और IP68/IP69 पानी और धूल रेजिस्टेंस के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन का डिज़ाइन बेहद स्लिम है। यह स्मार्टफोन 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Moto X70 Air: उपलब्धता

मोटो X70 एयर फिलहाल चीन में लेनोवो की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह 256GB और 512GB स्टोरेज विकल्पों में उपलब्ध होगा और तीन पेंटोन-सर्टिफाइड रंगों — गैजेट ग्रे, लिली पैड, और ब्रॉन्ज ग्रीन में उपलब्ध होगा। हैंडसेट 31 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होगा। इसके यूरोपीय बाजार में लॉन्च की तारीख 5 नवंबर रखी गई है, जहां इसे Motorola Edge 70 के रूप में पेश किया जाएगा।

Moto X70 Air: स्पेसिफिकेशन्स

मोटो X70 एयर में 6.7 इंच की 1.5K (1,220 x 2,712 पिक्सल) pOLED स्क्रीन है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। यह पेंटोन-प्रमाणित पैनल है और इसमें SGS आई केयर प्रोटेक्शन भी है। हैंडसेट का आकार 159.87 x 74.28 x 5.99 मिमी है और इसका वजन 159 ग्राम है। इसमें IP68 + IP69 धूल और पानी से सुरक्षा रेटिंग है।

मोटो X70 एयर को पावर देने वाला चिपसेट स्नैपड्रैगन 7 जनरेशन 4 है, जो 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट में बेहतर हीट डिसिपेशन के लिए 3D वैपर चैंबर है और ग्राफिक्स-इंटेन्सिव कार्यों के लिए इसमें Adreno GPU है। यह एंड्रॉयड 16 पर चलता है।

कैमरा विभाग में, मोटो X70 एयर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जो सैमसंग सेंसर से लैस है और एक 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए उपयोगी है।

कनेक्टिविटी विकल्प

मोटो X70 एयर में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, NFC, GPS, ब्लूटूथ, OTG, और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी विकल्प हैं। इसमें बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस हैंडसेट में 4,800mAh बैटरी है, जो 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News