₹17,999 में भारत आया Moto G96: कर्व्ड डिस्प्ले, 33W चार्जिंग, और IP68 रेटिंग, जानिए फीचर्स
Moto G96 भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 18,000 रुपए रखी गई है। डिवाइस में शानदार Water Touch 2.0 टेक्नोलॉजी और कैमरा-बैटरी मिलता है।
Moto G96 Launch in india
Motorola ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G96 आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन शानदार डिजाइन, दमदार फीचर्स से लैस है, जिसकी कीमत 20 हजार रुपए से कम रखी गई है। डिवाइस में शानदार कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, सब-फ्लैगशिप लेवल का कैमरा और प्रीमियम डिज़ाइन दिया हैं। खास बात है कि यह हैंडसेट IP68 रेटिंग सर्टिफाइड है, जिससे यह पानी और धूल से सुरक्षित रहता है। आइए अब जानते हैं इसकी खास बातें और कीमत से जुड़ी जानकारी।
Moto G96 की भारत में कितनी है कीमत? (Moto G96 Price india)
मोटोरोला ने अपने नए Moto G96 डिवाइस को भारत में चार खूबसूरत रंगों में लॉन्च किया है। इसमें Ashleigh Blue, Cattleya Orchid, Dresden Blue, और Greener Pastures कलर ऑप्शन उपलब्ध है। फोन में दो स्टोरेज कॉन्फिगरेशन मिलते हैं। इनकी कीमतें इस प्रकार है-
- 8GB + 128GB वैरिएंट की कीमत ₹17,999
- 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत ₹19,999
Moto G96 की पहली सेल 16 जुलाई 2025 से Flipkart, Motorola की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।
ये भी पढ़े-ः OnePlus Pad Lite लॉन्च: मिलेगी 9,340mAh बैटरी, 8GB रैम; जानें कीमत
Moto G96: फीचर्स-स्पेसिफिकेशन
अमेरिकी कंपनी का नया Moto G96 फोन 6.67-इंच की कर्व्ड pOLED डिस्प्ले से लैस है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है। इस स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स है और यह 10-बिट कलर, Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन और Motorola की नई Display Color Boost टेक्नोलॉजी के साथ आती है। डिज़ाइन के मामले में इसमें वेगन लेदर फिनिश और IP68 वाटर-डस्ट रेजिस्टेंस दी गई है। फोन की मोटाई सिर्फ 7.93mm है और वजन 178 ग्राम है।
ये भी पढ़े-ः ₹4999 में आए सबसे सस्ते AI+ स्मार्टफोन: मिलेगा 50MP कैमरा, AI फीचर्स, 5000mAh बैटरी
फोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 5,500mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप
Moto G96 में पीछे की तरफ 50MP का Sony LYT700C प्राइमरी कैमरा है, जो OnePlus 13s और Oppo Find X8 जैसे फ्लैगशिप फोनों में देखने को मिला है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और सामने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ये भी पढ़े-ः आज ब्रुकलिन में Samsung Unpacked 2025 इवेंट: Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 हो सकते हैं लॉन्च, देखें लाइव
अन्य फीचर्स
इसके अलावा, मोटो G96 फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट, Water Touch 2.0 टेक्नोलॉजी, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर Dolby Atmos और Hi-Res Audio के साथ, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और NFC और Bluetooth 5.2 की सुविधा मिलती है।