₹12,000 में आया नया 5G फोन: 8GB RAM, HD+ डिस्प्ले, 50MP कैमरा के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स
Moto ने G35 5G का नया 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट फोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ 11,999 रुपए रखी गई है। इसमें 50MP कैमरा और HD+ डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स मिलते है।
Moto G35 5G 8GB RAM Variant Launch
Motorola ने अपने Moto G35 5G लाइनअप में भारत में नया 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट लॉन्च किया है। यह 6 अक्टूबर 2025 से दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत में इसकी कीमत 11,999 रुपे रखी गई है। बात दें, इस फोन को सबसे पहले साल 2024 में 4GB/128GB कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया गया था, जो फ्लिपकार्ट पर अभी सिर्फ 8,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। आइए अब फोन के फीचर्स और अन्य डिटेल्स देखें।
डिजाइन और डिस्प्ले
Moto G35 5G बजट सेगमेंट में प्रीमियम वेगन लेदर बैक पैनल के साथ अलग दिखता है, जो आमतौर पर हाई-एंड स्मार्टफोन्स में मिलता है। फ्रंट में 6.7 इंच का Full HD+ डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है, जो स्मूथ विजुअल्स और बेहतर रिस्पॉन्स देता है। स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 3 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है।
परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर
फोन में UNISOC T760 चिपसेट दिया गया है, जो अब 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे वर्चुअल RAM के जरिए 12GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह डिवाइस Android 14 के साथ आता है और Motorola ने Android 15 अपडेट और दो साल तक सिक्योरिटी पैच देने की बात भी कही है।