Moto G06 Power जल्द होगा लॉन्च: टीजर में दिखी झलक, मिलेगी 7,000mAh बैटरी और Android 15

Moto G06 Power भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 7000mah बैटरी के साथ शानदार कैमरा औऱ शक्तिशाली प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Updated On 2025-10-03 11:33:00 IST

Moto G06 Power

Motorola भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक नया धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में एक नया टीज़र जारी किया है, जिसमें "Power" शब्द का ज़िक्र करते हुए संकेत दिया गया है कि Moto G06 Power जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है। यूरोपीय बाजार में पहले से उपलब्ध इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की दमदार बैटरी, Android 15 सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। माना जा रहा है कि यह फोन बजट सेगमेंट में एक मजबूत विकल्प साबित हो सकता है।

Moto G06 Power का भारत में टीज़र जारी

टीज़र में "Power" शब्द का जिक्र इस ओर इशारा करता है कि Motorola भारत में G06 Power मॉडल लाने जा रही है। संभावना है कि कंपनी इस हफ्ते के अंत तक लॉन्च डेट की आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

Moto G06 Power के स्पेसिफिकेशन (यूरोपीय मॉडल के आधार पर)

Moto G06 Power यूरोप में पहले ही लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन हमें पहले से पता हैं। Moto G06 में 6.88-इंच का LCD पैनल है जो HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। टिकाऊपन की बात करें तो, यह डिवाइस IP64-स्तर की धूल और पानी प्रतिरोधी होगा।

Moto G06 में मीडियाटेक हीलियो G81 अल्ट्रा चिपसेट, 4GB/8GB रैम और 64GB/128GB/256GB स्टोरेज है। यह स्पष्ट नहीं है कि ये सभी वेरिएंट भारतीय बाज़ार में उपलब्ध होंगे या नहीं।

Moto G06 Power की एक बड़ी खासियत इसकी 7,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा है। G06 Power में एंड्रॉइड 15, डुअल स्पीकर, एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे अन्य फीचर्स भी हैं।

Tags:    

Similar News