Moto Buds Bass: मोटो लाया धांसू ईयरबड्स, 10 मिनट की क्विक चार्जिंग पर चलेंगे 2 घंटे; जानें खासियत-कीमत

Moto Buds Bass ग्लोबली लॉन्च किए गए है। कंपनी का कहना है कि 10 मिनट की क्विक चार्जिंग पर इन्हें 2 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है।

Updated On 2025-11-06 15:10:00 IST

Moto Buds Bass ग्लोबली मार्केट में लॉन्च हुए। 

मोटोरोला ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट Moto Buds Bass लॉन्च किया है। कंपनी का यह लेटेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट लंबी बैटरी लाइफ और ANC (एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन) जैसे कुछ हाई-एंड फीचर्स के साथ आता है, और वो भी किफायती दाम में। कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स सिर्फ 10 मिनट की क्विक चार्जिंग पर 2 घंटे तक म्यूजिक सुनाने की क्षमता रखते हैं। साथ ही इनमें Google Fast Pair और कस्टमाइज़ेबल टच कंट्रोल जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं। जानिए इनकी कीमत और अन्य फीचर्स।

Moto Buds Bass: फीचर्स और स्पेफिकेशन

मोटो बड्स बास को पहली बार अगस्त 2025 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। अब, ये TWS ईयरबड्स इन-ईयर सिलिकॉन ईयरटिप्स और स्टेम डिज़ाइन के साथ ग्लोबल मार्केट में पेश किए गए हैं। इसमें 12.4mm डायनामिक ड्राइवर हैं जो 24 बिट डेप्थ और 96KHz सैंपलिंग के लिए हाई-रेज़ ऑडियो सर्टिफिकेशन को सपोर्ट करते हैं। मोटो बड्स बास में ट्रिपल माइक्रोफ़ोन सेटअप की बदौलत 50 डेसिबल तक का डायनामिक एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन है। यूज़र्स मोटो बड्स ऐप के ज़रिए ANC मोड्स को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं।

एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर, ये TWS ईयरबड्स 9 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक देने का वादा करते हैं, जबकि चार्जिंग केस के साथ इन्हें 43 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ़ 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक का प्लेबैक दे सकते हैं। इसके अलावा, बड्स में ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट, LDAC ऑडियो, गूगल फ़ास्ट पेयर, कस्टमाइज़ेबल टच कंट्रोल, स्प्लैश रेसिस्टेंट डिज़ाइन और क्लियर कॉल के लिए ENC सपोर्ट जैसे शानदार फीचर्स भी शामिल हैं।

Moto Buds Bass: कीमत और उपलब्धता

मोटोरोला ने हाल ही में यूरोपीय बाज़ार और यूके में मोटो बड्स बास को लॉन्च किया है। यह पैनटोन डार्क शैडो, पॉसी ग्रीन और पैनटोन ब्लू ज्वेल जैसे कई रंगों में उपलब्ध है। यूजर्स यूके में इन बजट ईयरबड्स को £49.99 और जर्मनी और इटली जैसे यूरोपीय क्षेत्रों में €59.99 में खरीद सकते हैं।

Tags:    

Similar News