Moto Book 60 Pro: 14-इंच OLED स्क्रीन, AI फीचर्स, 32GB रैम के साथ लॉन्च, कीमत है सिर्फ इतनी
Moto Book 60 Pro भारत में लॉन्च हो चुका है। इसकी शुरुआती कीमत ऑफर के साथ ₹59,990 है, जिसमें 14-इंच OLED स्क्रीन, और शानदार AI फीचर्स मिलते हैं।
Moto Book 60 Pro Laptop Launched in india
Moto Book 60 Pro Launched: मोटोरोला ने भारत में आज अपना नया लैपटॉप Moto Book 60 Pro लॉन्च किया है। यह लैपटॉप Intel Core Ultra 7 और Ultra 5 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 32 जीबी तक की रैम मिलती है। इसमें बिल्ट-इन AI फीचर्स भी हैं। इसके अलावा, मजबूती और टिकाऊपन के लिए डिवाइस में MIL-STD-810H सर्टिफाइड को पूरा करता है। अच्छे व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए यूजर्स को इसमें 14 इंच का 2.8K OLED डिस्प्ले मिलती है। साइंड के लिए डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर दिए हैं।
Moto Book 60 Pro की भारत में कीमत
मोटो बुक 60 प्रो को भारत में 64,990 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है , जो इसके 16GB रैम वाले इंटेल कोर अल्ट्रा 5 वेरिएंट की कीमत है। वहीं, 32GB रैम वाले इंटेल कोर अल्ट्रा 7 वेरिएंट की कीमत 80,990 रुपए है। ये 1TB SSD स्टोरेज के साथ उपलब्ध हैं।कंपनी के मुताबिक, बैंक ऑफर्स के तहत ग्राहक Ultra 5 वेरिएंट (512GB SSD) को ₹59,990 में और Ultra 7 वेरिएंट (512GB SSD) को ₹75,990 में खरीद सकते हैं। यह प्रीमियम लैपटॉप Bronze Green और Wedgewood दो आकर्षक रंगों में उपलब्ध है, और इसे Flipkart व Motorola India की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।
Moto Book 60 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
मोटो बुक 60 प्रो में 14-इंच 2.8K (2,880x1,800) OLED स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz, ब्राइटनेस 500nits, पीक ब्राइटनेस 1,100nits और कलर गैमट कवरेज 100 प्रतिशत है। डिस्प्ले TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट और फ्लिकर फ्री सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
यह लैपटॉप Intel Core Ultra 5 225H या Intel Core Ultra 7 225H CPU द्वारा संचालित है। ये वेरिएंट क्रमशः 16GB DDR5 रैम और 32GB DDR5 रैम को सपोर्ट करते हैं। दोनों वर्जन 1TB तक SSD स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। यह विंडोज 11 होम पर चलता है।
मोटोरोला का बुक 60 प्रो स्मार्ट कनेक्ट फीचर के साथ आता है, जिससे आप अपने लैपटॉप से दूसरे डिवाइस जैसे टैबलेट को भी आसानी से चला सकते हैं। इसमें क्रॉस कंट्रोल, स्वाइप टू स्ट्रीम और फाइल ट्रांसफर जैसे आसान फीचर मिलते हैं। आप ऐप्स को बड़ी स्क्रीन पर ले जा सकते हैं और फाइलें जल्दी शेयर कर सकते हैं। यह लैपटॉप मजबूत है और मिलिट्री-ग्रेड टेस्ट पास कर चुका है। इसमें दो डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर हैं, जिससे साउंड शानदार आता है। साथ ही, यह फेस अनलॉक के लिए IR कैमरा और आपकी प्राइवेसी के लिए एक कैमरा शटर के साथ आता है।
मोटो बुक 60 प्रो में 60Wh की बैटरी है जो 65W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, दो USB 3.2 जनरेशन 1, पावर डिलीवरी 3.0 और डिस्प्लेपोर्ट 1.4 के साथ दो USB-C 3.2 जनरेशन 1, एक HDMI 2.1 TMDS, एक 3.5mm ऑडियो जैक और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर शामिल हैं। लैपटॉप का आकार 313.4×221×16.9 मिमी है और इसका वजन 1.39 किलोग्राम है।