Meta जॉब स्कैम से सावधान!: नौकरी का सपना दिखाकर ठग रहे साइबर क्रिमिनल्स, ऐसे करें बचाव
Meta में नौकरी का लालच देकर साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। एक फर्जी ईमेल के जरिए असली दिखने वाला ऑफर भेजकर धोखाधड़ी की जा रही है।
meta job scam alert 2025
Meta Job Scam: साइबर क्रिमिनल्स अब ठगी के लिए लगातार नई-नई तरकीबें अपना रहे हैं। हाल ही में एक नया मामला सामने आया है, जिसमें लोगों को Meta (Facebook) में नौकरी का झांसा देकर फंसाने की कोशिश की गई है। स्कैमर्स ने इतना असली दिखने वाला जॉब ऑफर तैयार किया कि किसी का भी भरोसा करना आसान हो जाए। LinkedIn जैसे प्लेटफॉर्म्स से डेटा चुराकर बनाई गई इस ठगी की स्क्रिप्ट को Spear-Phishing Attack कहा जा रहा है। जानिए इस स्कैम की पूरी कहानी और जानिए कैसे आप खुद को ऐसे जालसाज़ों से बचा सकते हैं।
Messenger हेड रिक्रूटर बनकर भेजा स्कैम ईमेल
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साइबर ठगों ने सबसे पहले एक व्यक्ति को ईमेल भेजा। इस ईमेल में खुद को फेसबुक मैसेंजर का हेड रिक्रूटर बताकर एक आकर्षक जॉब ऑफर दिया गया था। ईमेल में नौकरी की प्रोफाइल, सैलरी और कंपनी से जुड़ी तमाम जानकारियां इतनी वास्तविक लग रही थीं कि किसी का भी भरोसा करना आसान हो जाए।
पहली नजर में यह मेल पूरी तरह असली प्रतीत हुआ, लेकिन जब ईमेल की डोमेन जांची गई तो उसमें गड़बड़ी नजर आई। पता चला कि यह Meta या Facebook के आधिकारिक डोमेन से मेल नहीं खाता। यही से शक की शुरुआत हुई और आगे की जांच में यह खुलासा हुआ कि यह पूरा मामला एक Spear-Phishing Attack का उदाहरण है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि स्कैमर्स ने LinkedIn जैसे प्लेटफॉर्म्स से डेटा इकट्ठा कर टारगेट तैयार किए और उन्हें व्यक्तिगत तौर पर फर्जी ऑफर भेजे। दुनियाभर में इस तरह के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अगर आपके पास भी Meta या किसी नामी कंपनी से ऐसा कोई ईमेल, कॉल या मैसेज आता है, तो सतर्क रहने की जरूरत है। आइए जानिए ऐसे स्कैम्स से बचने के कुछ जरूरी टिप्स।
स्कैम्स से बचने के जरूरी टिप्स
- ईमेल डोमेन जांचें – भेजने वाले का पता असली कंपनी से मेल खा रहा है या नहीं।
- लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचें – संदिग्ध लिंक न खोलें।
- जल्दबाज़ी में फैसला न लें – स्कैमर्स जल्दी निर्णय लेने का दबाव बनाते हैं।
- पर्सनल जानकारी शेयर न करें – बैंक डिटेल्स या ID बिना वेरिफिकेशन के न दें।
- सोशल मीडिया पर सतर्क रहें – प्रोफेशनल जानकारी सीमित रूप से शेयर करें।
- असली जैसा ऑफर भी जांचें – ज़रूरत से ज़्यादा अच्छा ऑफर स्कैम हो सकता है।
- 2FA ऑन रखें – अपने अकाउंट को दोहरी सुरक्षा दें।