PowerBank: 125W चार्जिंग, 12,800mAh बैटरी वाला Lenovo का पावरबैंक लॉन्च, जानें कीमत

Lenovo ThinkPlus Flexo पावर बैंक चीन में लॉन्च किया गया है। इसमें 12,800mAh बैटरी, 125W चार्जिंग स्पीड मिलती है, जिससे यह स्मार्टफोन के साथ लैपटॉप को भी चार्ज कर सकता है।

Updated On 2025-08-05 17:09:00 IST

Lenovo ThinkPlus Flexo Powerbank Launch 

PowerBank: Lenovo ने एक नया और दमदार पावरबैंक ThinkPlus Flexo लॉन्च किया है। यह 125W की फास्ट चार्जिंग और 12,800mAh की बैटरी क्षमता से लैस है, जो न सिर्फ स्मार्टफोन बल्कि लैपटॉप तक चार्ज करने में सक्षम है। खास बात यह है कि इसकी कीमत भी बेहद किफायती रखी गई है, जो इसे अपनी कैटेगरी में एक बेहतरीन ऑप्शन बनाती है। आइए जानते हैं Lenovo के इस नए ThinkPlus Flexo पावरबैंक की पूरी डिटेल।

क्या-क्या खास है इस पावर बैंक में?

Lenovo ThinkPlus Flexo एक पावरफुल और किफायती पावरबैंक है, जिसमें 12,800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है और यह 125W तक की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसकी मदद से न केवल स्मार्टफोन बल्कि लैपटॉप जैसे डिवाइसेस को भी तेजी से चार्ज किया जा सकता है।

Lenovo के अनुसार, यह पावरबैंक ThinkPad X1 Carbon लैपटॉप को सिर्फ 30 मिनट में 0 से 35% तक चार्ज कर सकता है। इसमें कुल तीन चार्जिंग पोर्ट मिलते हैं, एक USB-A पोर्ट जो 30W की फास्ट चार्जिंग देता है, और दो USB-C पोर्ट जो मिलकर 125W आउटपुट तक सपोर्ट करते हैं। हालांकि, एक साथ कई डिवाइस चार्ज करने पर आउटपुट पावर कम हो सकती है।

यह पावरबैंक QC (Quick Charge), PD (Power Delivery) समेत कई चार्जिंग स्टैंडर्ड्स को सपोर्ट करता है, जिससे यह विभिन्न डिवाइसेस के साथ कम्पैटिबल रहता है। इसके अलावा, इसमें एक छोटा डिस्प्ले भी दिया गया है, जो बैटरी लेवल और रियल-टाइम चार्जिंग स्टेटस जैसी ज़रूरी जानकारी दिखाता है। पावरबैंक को फुल चार्ज करने के लिए इसमें 45W इनपुट सपोर्ट है, जिससे इसे लगभग 2 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है।

Lenovo ThinkPlus Flexo की कीमत

Lenovo ThinkPlus Flexo की कीमत चीन में सिर्फ 229 युआन (करीब ₹2,700) रखी गई है, जो इसे इस कैटेगरी में एक बेहद आकर्षक विकल्प बनाती है। फिलहाल यह चीन में पेश किया गया है। भारत समेत अन्य बाजार में इसके आने की अभी जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़िए... 

कन्फर्म!: 11 अगस्त को आ रहा Oppo K13 Turbo, मिलेगी 7000mAh बैटरी, इन-बिल्ट कूलिंग; जानें कीमत

55 इंच के बड़े TV लाया देसी ब्रांड: 48W साउंड, Dolby Audio, और वॉयस कंट्रोल, कीमत ₹23,990 से शुरू

लॉन्च से पहले Infinix GT 30 की डिटेल्स लीक: MechLights और AI फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, देखें फीचर्स

Tags:    

Similar News