Lava Blaze Dragon 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म: 50MP कैमरा, Snapdragon 4 Gen 2 चिप के साथ आएगा दमदार फोन
लावा भारत में नया स्मार्टफोन Lava Blaze Dragon को 25 जुलाई को लॉन्च करने जा रहा है। अमेजन पर फोन का लैंडिंग पेज लाइव है, जिससे इसका डिजाइन, कैमरा फीचर्स का खुलासा हो गया है।
Lava Blaze Dragon india Launch date
Lava Blaze Dragon: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Lava एक बार फिर नया धमाका करने की तैयारी में है। कंपनी अपने अपकमिंग स्मार्टफोन ‘Lava Blaze Dragon’ को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है। भले ही कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन Amazon इंडिया पर इस फोन का लैंडिंग पेज लाइव हो चुका है। इससे आने वाले हैंडसेट का डिजाइन, कैमरा फीचर्स और लॉन्च डेट से पर्दा उठ गया है।
लॉन्चिंग डेट और टाइमिंग का खुलासा
Amazon पर जारी लैंडिंग पेज के मुताबिक, Lava Blaze Dragon को भारत में 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। पोस्टर पर लिखा है - "DRAGON IS COMING", जिससे साफ है कि कंपनी इस फोन को दमदार परफॉर्मेंस और नए फीचर्स के साथ पेश करने वाली है।
डुअल कैमरा और प्रीमियम लुक
जारी तस्वीर में Lava Blaze Dragon का रियर डिजाइन देखा जा सकता है, जो प्रीमियम लुक के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप में दिख रहा है। कैमरे के पास ‘50MP AI CAMERA’ की ब्रांडिंग भी नजर आ रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्लैश मिलेगा। इस इमेज में Lava Blaze Dragon का जो कलर दिख रहा है वो शाइनी मेटालिक फिनिश वाला है। इसे आमतौर पर “गोल्ड” या “शैंपेन गोल्ड” टोन कहा जाता है। इसमें हल्का क्रीम या ऑफ-व्हाइट बेस के साथ गोल्डन टच है, जो इसे प्रीमियम और एलिगेंट लुक देता है। हालांकि, असली नाम कंपनी लॉन्च के दिन ही पता चलेगा।
5G कनेक्टिविटी होगी खासियत
फोन पर Lava की ब्रांडिंग के साथ 5G का लोगो भी साफ देखा जा सकता है। इससे कंफर्म हो गया है कि यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा और मिड-रेंज सेगमेंट में दमदार कनेक्टिविटी और स्पीड देने का वादा करता है।
Snapdragon 4 Gen 2 Processor की पुष्टि
नए पोस्टर से यह कन्फर्म हो गया है कि Lava Blaze Dragon में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। यह चिपसेट मिड-रेंज सेगमेंट में शानदार परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी के लिए जाना जाता है। Snapdragon की पावर के साथ गेमिंग, मल्टीटास्किंग और 5G एक्सपीरियंस और बेहतर होने की उम्मीद है।
LAVA Blaze Dragon: क्या हो सकती है कीमत?
लावा अपने बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स के लिए जाना जाता है, ऐसे में उम्मीद है कि Lava Blaze Dragon को 12,000 से 15,000 रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल Lava Blaze Dragon को लेकर सभी डिटेल्स 25 जुलाई को ही सामने आएंगी। तब तक अमेजन का लैंडिंग पेज ही इस फोन की एकमात्र झलक दे रहा है।
No Ads, No Bloatware
Lava का दावा है कि इसमें कोई Ads या Bloatware नहीं मिलेगा। यानी यूजर्स को क्लीन और स्मूथ एंड्रॉइड एक्सपीरियंस मिलेगा।
700+ सर्विस सेंटर और फ्री होम सर्विस
Lava Blaze Dragon के साथ कंपनी 700+ सर्विस सेंटर और फ्री होम सर्विस की सुविधा दे रही है, जो आफ्टर-सेल्स सर्विस को आसान बनाएगा।
ये भी पढ़े-ः Realme Buds T200: ANC और 50 घंटे की बैटरी के साथ इस दिन होंगे लॉन्च, लीक हुई डिटेल
Amazon पर बंपर छूट: सिर्फ ₹20,000 में घर लाएं फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन, देखें टॉप-3 मॉडल
Airtel-Perplexity का बड़ा धमाका: यूजर्स को मिलेगा ₹17000 का फ्री सब्सक्रिप्शन, ऐसे करें एक्टिवेट