जियो का धमाकेदार ऑफर: 349 रुपए अनलिमिटेड 5G + ढेरों रिवार्ड्स; 12 रिचार्ज पर 13वां महीना मुफ्त
रिलायंस जियो ने 10वीं एनिवर्सरी पर खास सेलिब्रेशन प्लान पेश किया है। 5 सितंबर से 5 अक्टूबर तक 349 रुपए वाले प्लान पर यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा, हॉटस्टार-जियो सावन प्रो फ्री सब्सक्रिप्शन, डिजिटल गोल्ड और वाउचर्स का फायदा मिलेगा।
Jio rs 349 Plan
Jio Anniversary Offer: रिलायंस जियो अपनी 10वीं सालगिरह पर लेकर आया है ग्राहकों के लिए एक शानदार सेलिब्रेशन प्लान! 5 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक, 349 रुपए और उससे अधिक के प्लान पर पाएं अनलिमिटेड 5G डेटा, हॉटस्टार और जियो सावन प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन, जोमैटो गोल्ड, नेटमेड्स फर्स्ट, डिजिटल गोल्ड और ₹3000 तक के सेलिब्रेशन वाउचर्स।
इतना ही नहीं, जियो सिम यूजर्स को 12 रिचार्ज पर 13वां महीना मुफ्त और नए जियो होम यूजर्स को ₹1200 में 2 महीने का कनेक्शन, 1000+ चैनल और 12 OTT ऐप्स का मजा! TRAI की जुलाई 2025 रिपोर्ट में जियो की नंबर वन परफॉर्मेंस—228.09 MBPS डाउनलोड स्पीड, 21.28 MBPS अपलोड स्पीड, 99.13% कॉल सेटअप सफलता और सबसे कम कॉल ड्रॉप—के साथ जियो दे रहा है बेजोड़ नेटवर्क अनुभव। इस धमाकेदार ऑफर का फायदा उठाएं और जियो के साथ सेलिब्रेट करें!
ऑफर्स
- 349 रुपए से अधिक वाले लॉन्ग-टर्म प्लान पर अनलिमिटेड 5G डेटा
- Jio Finance पर 2% अतिरिक्त डिजिटल गोल्ड
- ₹3000 के सेलिब्रेशन वाउचर्स
- Hotstar + Jio Saavn Pro का 1 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन
- Zomato Gold (3 महीने) + Netmeds First (6 महीने)
- Jio Home का 2 महीने का फ्री ट्रायल
Postpaid ग्राहकों के लिए भी वही फायदे
349 रुपए से कम प्लान वाले यूजर्स सिर्फ ₹100 का पैक जोड़कर फायदा उठा सकते हैं
स्पेशल एनिवर्सरी प्लान
- जियो सिम users को समय पर 12 बार 349 रुपए का रिचार्ज करने पर 13वां महीना मुफ्त
- नए Jio Home यूजर्स के लिए ₹1200 में 2 महीने का नया कनेक्शन + 1000+ चैनल + 12 OTT ऐप्स + प्राइम लाइट
नेटवर्क परफॉर्मेंस (TRAI रिपोर्ट सपोर्ट के तौर पर)
TRAI की जुलाई 2025 ड्राइव टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, जियो ने मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ के सड़क और रेलवे रूट पर अपलोड और डाउनलोड स्पीड, कॉल क्वालिटी और कॉल सेटअप टाइम में बाकी सभी टेलीकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ दिया।
- अपलोड स्पीड: 21.28 MBPS (सबसे ज्यादा)
- डाउनलोड स्पीड: 228.09 MBPS (नंबर वन)
- कॉल सेटअप सफलता दर: 99.13%
- कॉल ड्रॉप और म्यूट कॉल रेट सबसे कम