सिर्फ 25 मिनट में 70% चार्ज होने वाला iQOO Neo 10 Pro+ आज होगा लॉन्च, जानें क्या होगा खास
आईक्यू चीन में iQOO Neo 10 Pro+ को आज लॉन्च करेगा। कंपनी का दावा है कि यह धांसू डिवाइस मात्र 25 मिनट में 70% चार्ज हो सकता है।
iQOO Neo 10 Pro+ Launch Today
iQOO Neo 10 Pro+ Launch Today: iQOO घरेलू मार्केट चीन में आज (20 मई) को एक शानदार लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रहा है, जिसमें कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स जैसे कि iQOO Neo 10 Pro+, iQOO Pad 5 सीरीज़ और iQOO Watch 5 को पेश करेगी। इस इवेंट से पहले ब्रांड लगातार अपने आगामी डिवाइसेज़ की प्रमुख खूबियों को टीज़र पोस्टरों के जरिए उजागर कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने Neo 10 Pro+ की बैटरी कैपेसिटी और चार्जिंग डिटेल्स साझा की हैं। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस सिर्फ 25 मिनट में 70% तक चार्ज हो सकती है। साथ ही इसमें अल्ट्रा-फास्ट 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,800mAh की बैटरी मिलेगी। यहां हम इस लेटेस्ट स्मार्टफोन की लॉन्च से पहले सभी डिटेल्स बता रहे हैं।
iQOO Neo 10 Pro+ की बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स:
iQOO ने कन्फर्म किया है कि Neo 10 Pro+ में 120W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ बड़ी 6,800mAh की बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि यह डिवाइस सिर्फ 25 मिनट में 70% तक चार्ज हो सकती है। फुल चार्ज पर यह फोन मोबाइल MOBA गेम्स को लगभग 10.2 घंटे तक चला सकता है या शॉर्ट वीडियो को 18.8 घंटे तक लगातार प्ले कर सकता है।
इसका 120W चार्जर मोबाइल पर 100W तक का PPS प्रोटोकॉल चार्जिंग सपोर्ट करता है, जबकि शामिल चार्जिंग किट 100W तक का PD प्रोटोकॉल भी सपोर्ट करती है, जिससे एक ही चार्जर से कई डिवाइस को पावर दी जा सकती है। Neo 10 Pro+ में बायपास चार्जिंग सपोर्ट भी है, जो गेमिंग या वीडियो प्लेबैक के दौरान हीटिंग को कम करने में मदद करता है।
iQOO Neo 10 Pro+ स्पेसिफिकेशन (संभावित)
अपकमिंग iQOO Neo 10 Pro+ फोन Neo सीरीज़ का पहला फोन होगा जिसमें 2K रेजोल्यूशन डिस्प्ले मिलेगा। इसमें 6.82-इंच BOE का Q10 LTPO पैनल, 1Hz–144Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट, 2592Hz PWM डिमिंग, और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलने की उम्मीद है। स्क्रीन में नया सर्कुलर पोलराइज्ड आई-केयर लेयर भी होगा, जिससे आंखों पर कम असर पड़ेगा।
गेमिंग के लिए, फोन Qualcomm के Snapdragon 8 Elite चिप द्वारा संचालित होगा और 2K 144fps फ्रेम इंटरपोलेशन के लिए कस्टम Q2 चिप के साथ आएगा। अतिरिक्त विशेषताओं में LPDDR5X रैम, UFS 4.1 स्टोरेज और एक अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल हैं, जो इसके AnTuTu स्कोर 3,311,557 में योगदान करते हैं। डिवाइस ब्लैक, व्हाइट और सुपर पिक्सल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।