iPhone 16 Plus हुआ सस्ता: Amazon दे रहा ₹11,910 तक की बचत का मौका! ऐसे उठाएं फायदा

अमेजन पर iPhone 16 Plus पर ₹11,910 तक की शानदार छूट मिल रही है। यदि आप नया आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये डील जरूर चेक करें।

Updated On 2025-05-22 10:59:00 IST

iPhone 16 Plus Gets Cheaper

iPhone 16 Plus Gets Cheaper: अगर आप नया iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर iPhone 16 Plus पर शानदार छूट मिल रही है, जिससे आप अच्छी-खासी बचत कर सकते हैं। यह ऑफर अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। चाहे आप इसे खुद के लिए ले रहे हों या किसी को गिफ्ट देना चाहते हों, यह डील जरूर देखनी चाहिए।

iPhone 16 Plus ऑफर प्राइस
Apple ने iPhone 16 Plus को भारत में ₹89,900 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। फिलहाल, Vijay Sales की वेबसाइट पर यह फोन ₹81,990 में लिस्टेड है। यानी इस पर ₹7,910 की फ्लैट छूट मिल रही है। इसके अलावा, यदि आप ICICI Bank या एक्सिस Bank के क्रेडिट/डेबिट कार्ड से EMI ट्रांजैक्शन करते हैं, तो आपको अतिरिक्त ₹4,000 की छूट भी मिलेगी। इस तरह कुल मिलाकर आप ₹11,910 तक की बचत कर सकते हैं।

iPhone 16 Plus के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
iPhone 16 Plus में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। हुड के नीचे, यह प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन Apple के A18 चिपसेट से लैस है। साथ ही, फोन सभी Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को सपोर्ट करता है। ऑप्टिक्स के मामले में, iPhone 16 Plus में 48MP का मुख्य कैमरा है, साथ ही 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, 12MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। Apple के अनुसार, iPhone 16 Plus टोटल 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक प्रदान करता है। इसके अलावा, हैंडसेट IP68-सर्टिफाइड है और इसमें एल्यूमीनियम फ्रेम है।

Tags:    

Similar News