लॉन्च से पहले Infinix GT 30 की डिटेल्स लीक: MechLights और AI फीचर्स के साथ होगा लॉन्च, देखें फीचर्स

इनफिनिक्स भारत में नया Infinix GT 30 फोन 8 अगस्त को लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले फोन के सभी फीचर्स सामने आ गए है। जानिए इसकी पूरी डिटेल।

Updated On 2025-08-05 14:55:00 IST

Infinix GT 30

Infinix GT 30 Launch Update: इनफिनिक्स अपना नया गेमिंग स्मार्टफोन Infinix GT 30 को भारत में 8 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले ही इसके सभी बड़े फीचर्स का खुलासा हो चुका है। यह स्मार्टफोन खास तौर पर गेमिंग के शौकीनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें दमदार Dimensity 7400 प्रोसेसर, हाई-रिफ्रेश रेट वाली 144Hz AMOLED डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही हैंडसेट के पीछे की तरफ कस्टमाइजेबल MechLights जैसी खूबियों होंगी।

इसके अलावा, इसमें लेटेस्ट Android 15 पर आधारित XOS 15 और AI Voice Assistant, Magic Voice Changer जैसे स्मार्ट AI फीचर्स भी दिए गए हैं। आइए जानें इस स्मार्टफोन के सभी कन्फर्म स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स विस्तार से... 

Infinix GT 30 में क्या होगा खास?
Infinix की आधिकारिक वेबसाइट और Flipkart पर उपलब्ध अपडेटेड लैंडिंग पेज के जरिए Infinix GT 30 के कई प्रमुख स्पेसिफिकेशंस की पुष्टि हो चुकी है। इसके मुताबिक, इस गेमिंग-फोकस्ड स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 10-बिट कलर और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

इसे Gorilla Glass 7i से प्रोटेक्ट किया गया है। डिवाइस में Dimensity 7400 चिपसेट के साथ 8GB LPDDR5x RAM, 8GB वर्चुअल RAM और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है।

दमदार गेमिंग फीचर्स

गेमर्स के लिए खास फीचर्स जैसे 90fps BGMI सपोर्ट, कस्टमाइजेबल गेमिंग ट्रिगर, AI Magic Voice Changer, ZoneTouch Master और Esports Mode भी शामिल हैं। यह फोन Android 15 पर आधारित XOS 15 पर चलेगा ।

स्मार्ट एआई टूल्स और कलर ऑप्शन

Infinix AI टूल्स जैसे AI Call Assistant, AI Writing Assistant और Folax Voice Assistant को सपोर्ट करेगा। इसके तीन रंग विकल्प Pulse Green, Cyber Blue और Blade White में रियर पैनल पर कस्टमाइजेबल MechLights (LED स्ट्रिप्स) भी मिलेंगे।


ये भी पढ़िए...

वॉटरप्रूफ BUDS लाया पॉपुलर ब्रांड: फुल चार्ज पर चलेंगे 50 घंटे, गेमिंग मोड और AI फीचर्स भी; जानें कीमत

सिर्फ 8 हजार में Vivo Y04s हुआ लॉन्च: दमदार 6,000mAh बैटरी और LCD टचस्क्रीन से है लैस

Tags:    

Similar News