सिर्फ 8 हजार में Vivo Y04s हुआ लॉन्च: दमदार 6,000mAh बैटरी और LCD टचस्क्रीन से है लैस

Vivo Y04s 4G Launch Under 8000 rs
X

Vivo Y04s 4G Launch Under 8000 rs 

Vivo Y04s फोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। जहां इसकी कीमत IDR 13,99,000 (लगभग ₹7,480) रखी गई है। जानिए इसकी खासियत और पूरी डिटेल।

वीवो ने इंडोनेशिया मार्केट में नया बजट हैंडसेट Vivo Y04s लॉन्च किया है। यह डिवाइस खासतौर पर बजट यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जो दमदार फीचर्स से लैस है। इसमें शानदार LCD टचस्क्रीन है, जिसमें अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 570 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और NTSC कलर गैमट का 70 प्रतिशत कवरेज है। इसमें ऑक्टा-कोर Unisoc चिपसेट है और यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 पर चलता है। नया Vivo Y04s दो रंगों और एक स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। आइए अब फोन की अन्य डिटेल्स पर भी नजर डालें।

Vivo Y04s की कीमत और उपलब्धता

इंडोनेशिया (Indonesia) में लेटेस्ट Vivo Y04s हैंडसेट को IDR 13,99,000 (लगभग 7,480 रुपए) में पेश किया गया है। इसमें दो खूबसूरत क्रिस्टल पर्पल और जेड ग्रीन कलर ऑप्शन उपलब्ध है। डिवाइस को इंडोनेशिया में आधिकारिक वीवो स्टोर, अकुलाकु, शॉपी, ब्लीब्ली और टिकटॉक के ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि यह फोन भारत सहित अन्य बाजारों में लॉन्च होगा या नहीं।

Vivo Y04s में क्या है खास?

वीवो के बजट फोन Y04s में 6.74-इंच की LCD टचस्क्रीन है, जो HD+ (1,600x720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन, 60Hz से 90Hz के बीच रिफ्रेश रेट, 570 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 260 ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ आती है। इसकी डिस्प्ले में 70 प्रतिशत कलर गैमट और कलर सैचुरेशन लेवल को भी शामिल किया गया है, ताकि बेहतरीन व्यूईंग एक्सपीरियंस मिल सकें। फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T612 चिपसेट के साथ 4GB LPDDR4X रैम है।

वीवो के नए हैंडसेट में 64GB eMMC5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (1TB तक) के ज़रिए बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि हैंडसेट के बैक पैनल में क्रिस्टलाइन मैट डिज़ाइन है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए Vivo Y04s में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और QVGA सेकेंडरी लेंस के साथ LED फ़्लैश है। आगे की तरफ, इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है, जो वाटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच में स्थित है। कैमरे नाइट, पोर्ट्रेट, पैनोरमा, स्लो मोशन और टाइम-लैप्स मोड सपोर्ट करते हैं।

सेफ्टी और कनेक्वटविटी फीचर्स

Vivo Y04s में एक्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे कई ऑनबोर्ड सेंसर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.2, USB टाइप-C पोर्ट, GPS, Beidou, GLONASS और Galileo जैसे फीचर हैं।

Vivo Y04s में 15W फ्लैशचार्ज सपोर्ट वाली 6,000mAh की बैटरी है। सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 14 पर आधारित FuntouchOS 14 पर चलता है। इसका माप 167.30 × 76.95 × 8.19 है, तथा इसका वजन लगभग 202 ग्राम है।

ये भी पढ़िए...

13 अगस्त को लॉन्च होगा Poco M7 Plus?: मिलेगी 7,000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स, कीमत 15 हजार से होगी कम

Honor Play 70 Plus: 7000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ ऑनर का पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story