Honor Play 70 Plus: 7000mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ ऑनर का पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत

Honor Play 70 Plus Launch Price Specifications
X

Honor Play 70 Plus स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के लॉन्च हुआ।

Honor ने चीन में लॉन्च किया Play 70 Plus स्मार्टफोन जिसमें 7000mAh बैटरी, Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर और 120Hz डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। जानें इसकी पूरी कीमत, स्पेसिफिकेशन और खासियतें।

Honor Play 70 Plus: ऑनर ने अपना नया मिड-रेंज 5G स्मार्टफोन Honor Play 70 Plus चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7000mAh की बड़ी बैटरी, Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट, और 12GB तक की रैम। यह स्मार्टफोन मजबूत बिल्ड और लेटेस्ट फीचर्स के साथ आता है, जो इसे और भी खास बनाता है। आइए इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Honor Play 70 Plus: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें DC डिमिंग, नैचुरल लाइट मोड और आई प्रोटेक्शन जैसे कई खास मोड भी मौजूद हैं। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक AI बटन दिया गया है जिससे यूजर मेमोरी क्लीनिंग, ब्राइटनेस एडजस्ट और डिलीवरी ट्रैकिंग जैसी सुविधाएं ले सकते हैं।

कैमरा और बैटरी

Honor Play 70 Plus में पीछे की तरफ 50MP का AI कैमरा है जो ऑब्जेक्ट रिमूवल, इमेज एक्सपेंशन और आई करेक्शन जैसे स्मार्ट फीचर्स सपोर्ट करता है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं जिनका वॉल्यूम 400% तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन 7,000mAh बड़ी बैटरी के साथ आता है, जो यूजर्स को बेहतरीन बैकअप देती है।

अन्य फीचर्स

डिजाइन की बात करें तो यह स्मार्टफोन Gold Label 5-Star ड्रॉप रेजिस्टेंस के साथ आता है। इसमें Tai Chi शॉक एब्जॉर्प्शन स्ट्रक्चर, मजबूत कोने, और IP65 वाटर-डस्ट रेजिस्टेंस दी गई है। गीले हाथों से भी फोन टच करने पर यह अच्छे से रिस्पॉन्ड करता है। यह डिवाइस Magic OS 9.0 पर आधारित Android 15 पर चलता है।

Honor Play 70 Plus की कीमत और उपलब्धता

यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में आता है:

  • 8GB+256GB – ¥1,199 (लगभग ₹13,800)
  • 12GB+256GB – ¥1,399 (लगभग ₹16,000)
  • 12GB+512GB – ¥1,599 (लगभग ₹18,800)

यह चार कलर्स ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक, पिंक और व्हाइट में उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री चीन में 8 अगस्त 2025 से शुरू होगी।

ग्लोबल लॉन्चिंग जल्द

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Honor जल्द ही Honor 400 Smart और Honor X7d नाम से इन्हीं मॉडल्स को ग्लोबली लॉन्च करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि ये फोन Play 70 Plus के रीब्रांडेड वर्जन होंगे। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक इसकी ग्लोबल स्तर पर लॉन्चिंग को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं की गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story