वॉटरप्रूफ BUDS लाया पॉपुलर ब्रांड: फुल चार्ज पर चलेंगे 50 घंटे, गेमिंग मोड और AI फीचर्स भी; जानें कीमत

Baseus launches BS1 semi in-ear earbuds
X

Baseus launches BS1 semi in-ear earbuds 

Baseus ने नए सेमी इन-ईयर ब्लूटूथ ईयरबड्स BS1 लॉन्च किए है, जो दमदार साउंड और AI फीचर्स के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इन्हें केस के साथ 50 घंटे तक यूज किया जा सकता है।

पॉपुलर ब्रांड Baseus ने मार्केट में अपने नए वॉटरप्रूफ वायरलेस BS1 semi in-ear Bluetooth ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। यह बड्स न सिर्फ शानदार साउंड क्वालिटी देते हैं, बल्कि एक बार चार्ज करने पर 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम भी ऑफर करते हैं। इनमें शानदार AI बेस्ड नॉइज कैंसलेशन, गेमिंग मोड, और ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी जैसे स्मार्ट फीचर्स की सुविधा मिलती हैं।

सिर्फ ₹1,200 के करीब कीमत में मिलने वाले ये बड्स उन यूजर्स के लिए परफेक्ट हैं जो कम बजट में प्रीमियम फीचर्स चाहते हैं। आइए जानें इनके सारे फीचर्स और क्या इन्हें खरीदना एक समझदारी भरा फैसला होगा।

Baseus BS1 semi in-ear earbuds के फीचर्स
Baseus BS1 ईयरबड्स बहुत ही हल्के और आरामदायक हैं, जिनका वजन केवल 4.1 ग्राम है। इन्हें 1000 से अधिक कानों के डेटा के आधार पर एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन किया गया है। इन बड्स में 10mm डायनामिक ड्राइवर और हाई-इलास्टिक PET डायफ्राम के साथ 20Hz से 20kHz की फ्रीक्वेंसी रेंज मिलती है, साथ ही वॉल्यूम के अनुसार ऑटोमैटिक EQ एडजस्टमेंट से स्टेबल और क्लीयर साउंड क्वालिटी रहती है।

लंबी बैटरी लाइफ

कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 6.0 तकनीक का उपयोग किया गया है, जो 10 मीटर तक स्थिर कनेक्शन और 60ms की लो-लेटेंसी मोड सपोर्ट करता है, जिससे गेमिंग और वीडियो देखने का अनुभव बेहतर होता है। SBC और AAC कोडेक्स के जरिए ये अधिकतर डिवाइसों के साथ कम्पैटिबल हैं। बैटरी बैकअप की बात करें तो ये ईयरबड्स 40% वॉल्यूम पर 8 घंटे तक चलने में सक्षम हैं, जबकि 600mAh की चार्जिंग केस के साथ कुल प्लेबैक टाइम 50 घंटे तक पहुंच जाता है। फास्ट चार्जिंग फीचर से सिर्फ 10 मिनट में 2 घंटे का प्लेबैक मिल जाता है, और केस USB Type-C पोर्ट से लगभग 2 घंटे में पूरी तरह चार्ज हो जाता है।

AI बेस्ड फीचर्स

क्वाड-माइक सेटअप और AI बेस्ड एनवायरनमेंटल नॉइज़ कैंसलेशन (ENC) के साथ ये ईयरबड्स कॉल के दौरान साफ और क्लियर आवाज देते हैं, साथ ही विंड-रेसिस्टेंट डिज़ाइन बाहर के शोर को कम करता है। IP55 रेटिंग की वजह से ये धूल और पसीने से भी सुरक्षित हैं। अन्य फीचर्स में डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, कस्टमाइजेबल टच कंट्रोल और Baseus ऐप सपोर्ट शामिल हैं, जिसमें यूजर EQ सेटिंग्स बदल सकते हैं, लो-लेटेंसी मोड ऑन कर सकते हैं और खोए हुए ईयरबड्स को ट्रैक कर सकते हैं। ये ईयरबड्स 34mm के आकार के हैं और उनका केस 53.2mm x 46.7mm माप का है।

Baseus BS1 semi in-ear earbuds की कीमत

Baseus BS1 ईयरबड्स केवल 99 युआन (लगभग ₹1,200) की किफायती कीमत पेश किए गए है। हालांकि इन्हें चीनी मार्केट में पेश किया गया है और फिलहाल जानकारी नहीं है कि यह भारत सहित अन्य बाजारों में पेश किए जाएंगे या नहीं।

ये भी पढ़िए...

सिर्फ 8 हजार में Vivo Y04s हुआ लॉन्च: दमदार 6,000mAh बैटरी और LCD टचस्क्रीन से है लैस

13 अगस्त को लॉन्च होगा Poco M7 Plus?: मिलेगी 7,000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स, कीमत 15 हजार से होगी कम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story