चार्जिंग की झंझट होगी खत्म!: Honor ला रहा सबसे बड़ी 10,000mAh बैटरी वाला धांसू फोन, जानें डिटेल्स

हॉनर अपने आने वाले फोन की बैटरी में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। लीक के मुताबिक ब्रांड 10,000mAh बैटरी का शक्तिशाली स्मार्टफोन बना रहा है, जो जल्द ही दस्तक दे सकता है।

Updated On 2025-07-30 10:49:00 IST

honor Upcoming smartphone with massive 10000mah battery

Honor स्मार्टफोन बाजार में भौंकाल मचाने जा रहा है। खबरें है कि कंपनी जल्द ही एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें अब तक की सबसे बड़ी 10,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी। नई लीक की मानें तो यह दमदार डिवाइस Honor Power सीरीज का हिस्सा हो सकता है और इसे इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि इसकी बैटरी तो भारी हो, लेकिन लुक और फील स्लिम बना रहे। आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन से जुड़ी अब तक की सभी जरूरी जानकारियां…  

Honor का 10,000mAh बैटरी वाला फोन जल्द हो सकता है लॉन्च? 

इस महीने की शुरुआत में चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पर बताया कि एक चीनी OEM (संभावित रूप से Honor) एक मिड-रेंज स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसमें 10,000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह स्मार्टफोन 2026 की पहली छमाही में टेस्टिंग के लिए तैयार किया जा सकता है। बड़ी बैटरी के बावजूद, फोन का प्रोफाइल स्लिम रहने की उम्मीद है और इसकी मोटाई 8.5mm से कम हो सकती है।

Weibo पोस्ट में स्मार्टफोन के नाम का जिक्र नहीं किया गया, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन "Honor Power 2" हो सकता है, जो कि अप्रैल 2025 में लॉन्च हुए Honor Power का सक्सेसर होगा। उस फोन में 8,000mAh की बैटरी थी।

Honor बढ़ा रहा है बैटरी कैपेसिटी पर फोकस

Honor अपनी मिड-रेंज और फ्लैगशिप दोनों सीरीज में बड़ी बैटरियों पर ध्यान दे रहा है। एक हालिया लीक के अनुसार, आने वाले फ्लैगशिप फोन्स में 7,020mAh से 7,200mAh तक की बैटरियां मिल सकती हैं, जबकि मिड-रेंज फोनों में 8,200mAh से 8,400mAh की बैटरी हो सकती है।

अभी हाल ही में लॉन्च हुआ Honor X70 फोन 8,300mAh की बैटरी के साथ आया है, जो 18 घंटे तक की स्क्रीन टाइम, 15.6 घंटे की नेविगेशन टाइम और 27 घंटे की वीडियो प्लेबैक टाइम का दावा करता है। वहीं, कंपनी का नया Magic V5 फोल्डेबल फोन 6,100mAh बैटरी और 16GB RAM + 1TB स्टोरेज के साथ आता है।

अन्य ब्रांड्स भी पीछे नहीं

Honor के अलावा, अन्य चीनी ब्रांड्स भी बड़ी बैटरी वाले फोन ला रहे हैं। Oppo ने हाल ही में K13 Turbo और K13 Turbo Pro लॉन्च किए, जिनमें 7,000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। Realme ने भी Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G भारत में लॉन्च किए हैं, जिनमें 7,000mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़िए... 

Vivo Y400 5G: ₹20,000 से कम में आ रहा धांसू AI फोन, मिलेगा स्लिम डिजाइन और Dual कैमरा

Mobile Phones Offer: रियलमी Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G की कीमतों में भारी कटौती, यहां बंपर ऑफर

पहली सेल में सस्ता हुआ Samsung का Hi-FAI फोन: ₹4,000 की छूट के साथ सिर्फ ₹13,499 में उपलब्ध, जानिए ऑफर्स

Tags:    

Similar News