सिर्फ ₹8,999 में भारत आया 5G फोन: 50MP कैमरा, 18W चार्जिंग, 90Hz स्क्रीन से है लैस, देखें पूरी डिटेल्स

HMD Vibe 5G भारत में 10 हजार रुपए से कम में लॉन्च किया गया है। फोन में 50MP कैमरा, 18W चार्जिंग, 90Hz स्क्रीन जैसे कई दमदार फीचर्स मिलते हैं। यहां जानिए फोन के सभी फीचर्स और पूरी डिटेल।

Updated On 2025-09-12 10:01:00 IST

10 हजार रुपए से कम में नया 5जी फोन HMD Vibe 5G लॉन्च हुआ।

HMD Vibe 5G Launched: HMD ने भारत में अपना एक नया सस्ता 5 जी स्मार्टफोन HMD Vibe 5G लॉन्च किया है। यह फोन उन यूजर्स के लिए एक किफायती ऑप्शन है, जो 5G कनेक्टिविटी को बिना ज्यादा पैसे खर्च किए एक्सपीरियंस करना चाहते हैं। यह एक स्टाइलिश और पावरफुल फोन है।

किफायती कीमत के बावजूद हैंडसेट में 50MP कैमरा, 18W चार्जिंग, 90Hz स्क्रीन जैसे दमदार फीचर्स मिलते है। खास बात है कि इसकी 10 हजार रुपए से भी कम है। आइए अब फोन की डिटेल्स के बारें में विस्तार से जानते हैं।

HMD Vibe 5G: भारत में कीमत 
HMD Vibe 5G को बजट कीमत में लॉन्च किया गया है। इसकी भारत में कीमत ₹11,999 तय की गई है, लेकिन यह फिलहाल एक विशेष त्योहारी ऑफर के तहत ₹8,999 में उपलब्ध है। यह फोन प्रमुख रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और HMD.com के जरिए खरीद के लिए उपलब्ध है। 

HMD Vibe 5G: फीचर्स 

HMD Vibe 5G में 6.67 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है, जिससे यूज़र्स को स्मूद विजुअल एक्सपीरियंस मिलता है। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर UNISOC T760 प्रोसेसर पर चलता है, जो 6nm प्रोसेस पर आधारित है और बेहतर परफॉर्मेंस तथा पावर एफिशिएंसी सुनिश्चित करता है। इसमें 4GB LPDDR4x रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोSD कार्ड के ज़रिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और दो साल तक तिमाही सुरक्षा अपडेट्स की सुविधा के साथ आता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है, जो LED फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अन्य फीचर्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G SA/NSA (9 बैंड सपोर्ट), डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.2, GPS (GLONASS), और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, और चार्जर बॉक्स में शामिल है। इसका वजन 190 ग्राम है और डायमेंशन्स 165×75.8×8.65mm हैं, जो इसे हल्का और सुविधाजनक बनाते हैं।


Tags:    

Similar News