65, 75, और 100 इंच की धाकड़ TV लाया Haier: डॉल्बी साउंड, AI डिस्प्ले के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स; जानें कीमत

Haier ने भारत में अपनी नई M92 और M96 सीरीज के QD-Mini LED AI टीवी लॉन्च किए हैं। ये टीवी 65, 75 और 100 इंच के वेरिएंट में Dolby Atmos, 144Hz रिफ्रेश रेट और AI प्रोसेसिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स के साथ आते हैं।

Updated On 2025-09-24 18:19:00 IST

Haier QD-Mini LED AI TV

Haier ने भारत में अपनी नई M92 और M96 सीरीज के QD-Mini LED AI टीवी लॉन्च कर दिए हैं। ये टीवी न सिर्फ साइज में बड़े हैं (65 इंच से लेकर 100 इंच तक), बल्कि फीचर्स में भी किसी होम थिएटर से कम नहीं। यह Dolby Vision IQ, HDR10+ Adaptive, 144Hz रिफ्रेश रेट, और AI-पावर्ड प्रोसेसिंग जैसी तकनीकों के साथ ये टीवी शानदार पिक्चर क्वालिटी और दमदार ऑडियो अनुभव देने का वादा करते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खासियतें।

Haier QD-Mini LED AI टीवी के फीचर्स

हायर की नई M92 सीरीज 65-इंच और 75-इंच साइज में उपलब्ध है, जबकि M96 सीरीज की शुरुआत 100-इंच मॉडल से होती है। M96 का 85-इंच वेरिएंट जल्द ही जोड़ा जाएगा।

दोनों सीरीज में लगभग बेजल-लेस डिजाइन और 98% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। इनमें एक एडजस्टेबल टू-हाइट स्टैंड दिया गया है, जिसे साउंडबार के साथ या बिना सेटअप के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। टीवी में QD मिनी LED टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिससे ब्राइटनेस कंट्रोल बेहतर होता है, गहरे काले रंग और ज्यादा वाइब्रेंट हाइलाइट्स मिलती हैं।

कलर और कंट्रास्ट को 99% DCI-P3 कवरेज और 16-बिट लाइट कंट्रोल के साथ कंट्रोल किया जाता है। HDR10+ एडेप्टिव और डॉल्बी विजन IQ ब्राइटनेस और कलर को अपने आप एडजस्ट करते हैं, वहीं M96 में 2% रिफ्लेक्टेंस और 178-डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल भी है।

ऑडियो

ऑडियो को KEF UK द्वारा ट्यून किया गया है। M92 में 2.1-चैनल ऑडियो सिस्टम है, जबकि M96 में सबवूफर के साथ 6.2.2-चैनल सिस्टम शामिल है। दोनों में डॉल्बी एटमॉस और टोटल सोनिक्स का सपोर्ट है, जिससे सराउंड साउंड, स्पष्ट संवाद और स्थिर वॉल्यूम स्तर मिलते हैं।

गेमिंग फीचर्स

गेमिंग के लिए दोनों मॉडल 144Hz रिफ्रेश रेट, VRR, ALLM, HDMI 2.1, डॉल्बी विजन गेमिंग और AMD FreeSync प्रीमियम प्रो को सपोर्ट करते हैं। इनमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है और ये गेम पिक्चर मोड्स, शैडो एन्हांसमेंट और क्रॉसहेयर असिस्ट जैसे फीचर्स के साथ आते हैं ताकि गेमप्ले स्मूद और लो लेटेंसी वाला हो।

प्रोसेसर और स्मार्ट फीचर्स

ये टीवी हायर के AI Ultra Sense प्रोसेसर से लैस हैं, जो AI Center MAX, AI Scene Detection, AI-Color Boost Pro, AI-HDR Enhancer Pro, AI-Depth, AI-Motion और AI-SR जैसी तकनीकों से वीडियो को लगभग 4K गुणवत्ता तक अपस्केल करते हैं।

ये Google TV पर चलते हैं, जिसमें AI आधारित रेकमेंडेशन और Google Assistant वॉयस कंट्रोल मिलता है। स्मार्ट होम डिवाइसेज़ को HaiSmart के ज़रिए कंट्रोल किया जा सकता है। HaiCast के माध्यम से एंड्रॉइड और विंडोज से वायरलेस प्रोजेक्शन भी संभव है। साथ ही, Bluetooth Speaker Mode से टीवी की स्क्रीन बंद होने पर भी ऑडियो प्लेबैक किया जा सकता है।

कीमत और उपलब्धता

M92 सीरीज की कीमत ₹1,05,990 से शुरू होती है और यह अभी उपलब्ध है। M96 का 100-इंच मॉडल ₹3,99,999 की कीमत पर 30 सितंबर 2025 से उपलब्ध होगा।
Tags:    

Similar News