ISHRAE COOL Conclave 2025 में छाया Haier: नए AI AC फीचर्स ने मचाया धमाल, जानिए क्यों बना ‘हेल्दी एयर पार्टनर’

Haier India ने ISHRAE COOL Conclave 2025 में 'Healthy Air Partner' के रूप में भाग लिया। AI Climate Control और HEXA इन्वर्टर जैसे फीचर्स वाले स्मार्ट AC ने सबका ध्यान खींचा। जानिए पूरी डिटेल...

Updated On 2025-08-01 16:14:00 IST

Haier के नए AI एसी फीचर्स ने मचाया धमाल।

Haier AC : भारत की अग्रणी होम अप्लायंसेज कंपनी Haier India ने ISHRAE COOL Conclave 2025 में 'हेल्दी एयर पार्टनर' के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। HVAC कॉन्क्लेव 31 जुलाई से 2 अगस्त तक इंदौर में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देशभर से विशेषज्ञ, इनोवेटर्स और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स शामिल हो रहे हैं।

Haier की इस भागीदारी का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को हेल्थ-फोकस्ड, स्मार्ट और AI-संचालित एयर कंडीशनिंग सॉल्यूशन्स के बारे में जानकारी देना है, जो बदलती जलवायु परिस्थितियों में बेहतर कूलिंग अनुभव प्रदान करें।

Haier के स्मार्ट AC की खासियतें

  • AI Climate Control: वातावरण के अनुसार खुद को एडजस्ट करने वाली कूलिंग टेक्नोलॉजी।
  • Frost Self-Clean Technology: सिर्फ एक बटन से धूल, बैक्टीरिया और फफूंदी को खत्म करने वाली सफाई तकनीक।
  • HEXA Inverter Technology: 65% तक बिजली की बचत, तेज ठंडक और कम शोर।
  • HaiSmart App: रिमोट कंट्रोल, शेड्यूलिंग और स्मार्ट डायग्नॉस्टिक्स की सुविधा।

'India Vision 2047' से जुड़ा Haier का मिशन

Haier अपने India Vision 2047 के तहत स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग, AIoT आधारित नवाचार और स्मार्ट-टिकाऊ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। ISHRAE जैसे मंचों पर सक्रिय भागीदारी इसके इसी विजन का हिस्सा है।

ग्राहकों को क्यों पसंद आ रहे हैं Haier AC?

बढ़ते वायु प्रदूषण और एलर्जेंस के बीच भारतीय उपभोक्ता अब स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक हवा की तलाश में हैं। Haier के स्मार्ट AC खास तौर पर शहरी घरों के लिए डिजाइन किए गए हैं, जहां साफ हवा का सीधा असर सेहत और कार्यक्षमता पर पड़ता है।

Tags:    

Similar News