sale: google pixel 10 के आते ही pixel 9 का दाम हुआ आधा, पाएं ₹21,549 की भारी छूट
google pixel 10 सीरीज को बुधवार को लॉन्च किया है। इसके बाजार में आते है कंपनी ने पिछले मॉडल pixel 9 की कीमत में जबरदस्त कटौती की है। जानिए ऑफर प्राइस और फीचर्स।
Google Pixel 9
गूगल ने भारत में बुधवार को अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज google pixel 10 को लॉन्च किया है। इसके बाजार में आते है कंपनी ने पिछले मॉडल pixel 9 की कीमत में जबरदस्त कटौती की है। अगर आप अपने लिए कोई नए प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए एक बेहतरीन मौका है।
इस समय आप google pixel 9 फोन को पूरे ₹21,549 की तगड़ी छूट के साथ घर ला सकते हैं। इतना ही नहींष फोन पर अलग से बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस ऑफर भी दिया जा रहा है। यह हैंडसेट 12 GB रैम, 4700mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे शानदार फीचर्स मिलते हैं। चलिए अब फोन का ऑफर प्राइस और फीचर्स के बारें में जानें।
google pixel 9 का ऑफर प्राइस
अमेजन पर google pixel 9 फोन अब ₹59,950 में उपलब्ध है, जो इसकी मूल कीमत ₹79,999 से 25% कम है। आप इसे आसान ईएमआई विकल्पों पर भी खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआत मात्र ₹2,893 प्रति महीने से होती है और नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है। इसके अलावा, अगर आप कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स और SBI डेबिट कार्ड्स के जरिए फोन खरीदते है, तो ₹1,500 तक की अतिरिक्त छूट भी पा सकते है। अगर आप पुराने फोन के एक्सचेंज का फायदा उठाते हैं तो आपको ₹47,150 तक की बचत हो सकती है। यदि आप इन सभी डिस्काउंट को हासिल करने में कामयाब होते हैं, तो आप धांसू बचत कर सकते हैं।
Google Pixel 9 के फीचर्स
Google Pixel 9 दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है, जिसमें लेटेस्ट Tensor G4 प्रोसेसर और 12GB रैम दी गई है। इसमें 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट और 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट है।
कैमरा सेगमेंट में भी यह फोन पीछे नहीं है। इसमें 50MP का मुख्य सेंसर और 48MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है, जो AI-एन्हांस्ड फोटोग्राफी के जरिए प्रो-लेवल तस्वीरें खींचता है। फ्रंट में 10.5MP का कैमरा दिया गया है, जो हाई-क्वालिटी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए उपयुक्त है। इसकी 4700mAh की बैटरी लंबे समय तक चलती है और 45W फास्ट चार्जिंग व 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे आप पूरे दिन बेफिक्र रह सकते हैं। डिवाइस का डिज़ाइन भी प्रीमियम और टिकाऊ है, जिसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। यह फोन Peony, Wintergreen, Porcelain और Obsidian जैसे स्टाइलिश कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।