BSNL Plan: बीएसएनएल लाया 30 दिन वाला धांसू प्लान, रोजाना मिलेगा 2.5GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

BSNL ने नया सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इसकी कीमत सिर्फ 255 रुपए है, जो 30 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है।

Updated On 2025-09-27 11:41:00 IST

BSNL का सबसे सस्ता 30 दिनों वाला रिचार्ज प्लान लॉन्च।

भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने एक नया सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान 30 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इसकी कीमत महज 255 रुपए है। इसमें रोजाना यूजर्स को 2.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे ढेरों फायदे मिलते हैं। यह प्लान खासतौर पर कम कीमत में ज्यादा फायदा देने के लिए लाया गया है। ऐसे आकर्षक प्लान के साथ BSNL अपनी 4G सर्विस को देशभर में मजबूत बनाने और नए प्लान्स के जरिए ज्यादा ग्राहकों को प्लेटफॉर्म से जोड़ना चाहता है। आइए अब इस प्लान की खासियतों और कीमत के बारें में जानें।

BSNL ₹225 प्लान के फायदे:

  1. रोजाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा
  2. अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स (लोकल और STD)
  3. रोजाना 100 SMS
  4. डेटा खत्म होने के बाद स्पीड: 40kbps
  5. वैलिडिटी: 30 दिन

BSNL VS Jio VS Airtel: कौन सा प्लान है ज्यादा फायदेमंद?
दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स की तुलना में BSNL का ₹225 वाला प्लान कहीं ज़्यादा किफायती और फायदेमंद साबित होता है। उदाहरण के लिए, Reliance Jio का ₹239 वाला प्लान रोज़ाना 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रतिदिन और JioTV व Jio Cloud जैसी कुछ अतिरिक्त सेवाएं देता है, लेकिन इसकी वैधता केवल 22 दिन है। इसके मुकाबले BSNL न केवल 1GB अतिरिक्त डेटा रोज़ देता है, बल्कि 8 दिन की ज्यादा वैधता भी ऑफर करता है।

वहीं, Airtel का सबसे नजदीकी प्लान ₹319 में मिलता है, जिसमें रोज़ 1.5GB डेटा, 100 SMS/दिन, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ Google One (30GB) और Apple Music जैसे एक्स्ट्रा बेनिफिट्स मिलते हैं। हालांकि Airtel कुछ प्रीमियम सर्विसेज देता है, पर BSNL का ₹225 प्लान कम कीमत में ज़्यादा डेटा और बेहतर वैधता देकर सीधा मुकाबला करता है। अगर आपके क्षेत्र में BSNL की नेटवर्क कवरेज अच्छी है, तो यह प्लान निश्चित ही सबसे किफायती विकल्पों में से एक है।

Tags:    

Similar News