Ink Tank Printers: ब्रदर इंटरनेशनल इंडिया ने लॉन्च किए छह नए इंक टैंक प्रिंटर, 2026 तक 25% मार्केट शेयर हासिल करने का लक्ष्य
ब्रदर इंटरनेशनल इंडिया ने छह नए इंक टैंक प्रिंटर लॉन्च किए। ये घरेलू उपयोग, ऑफिस प्रोफेशनल्स और छोटे व्यवसायों के लिए खास हैं। कंपनी का लक्ष्य 2026 तक 25% मार्केट शेयर हासिल करना है।
Brother Ink Tank Printers
ब्रदर इंटरनेशनल इंडिया ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान छह नए इंक टैंक प्रिंटर लॉन्च किए। इन प्रिंटरों को घरेलू उपयोगकर्ताओं, ऑफिस प्रोफेशनल्स और छोटे व्यवसायों की बढ़ती प्रिंटिंग आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है।
नई रेंज का थीम है – 'अनुभव को रंगीन बनाएं', जो आधुनिक जीवनशैली, उत्पादकता और स्मार्ट प्रिंटिंग को दर्शाता है।
नए प्रिंटरों की खासियतें
ब्रदर इंटरनेशनल इंडिया के इन इंक टैंक प्रिंटरों में शामिल हैं:
- कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
- ऑटो डुप्लेक्स प्रिंटिंग
- मोबाइल और वायरलेस कनेक्टिविटी
- स्पिल-फ्री रीफिल तकनीक
- क्लियर डिस्प्ले पैनल
- कम प्रिंटिंग लागत प्रति पृष्ठ
- हाई क्वालिटी आउटपुट
ये सभी फीचर्स विभिन्न मॉडल्स के आधार पर अलग-अलग होंगे।
कंपनी की रणनीति और लक्ष्य
ब्रदर इंटरनेशनल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक निगम ने कहा, "भारत हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है और यह नई रेंज हर स्तर की प्रिंटिंग जरूरतों को पूरा करेगी – चाहे घर से काम करना हो, ऑफिस डाक्यूमेंट्स प्रिंट करना हो या छोटे व्यवसायों की बड़ी प्रिंटिंग डिमांड।"
ब्रदर इंडिया के निदेशक सलीम निशी ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य रोज़मर्रा के वर्कफ़्लो में प्रोडक्टिविटी और सस्टेनेबिलिटी लाना है।
कंपनी ने घोषणा की है कि 2026 तक इंक टैंक प्रिंटरों का मार्केट शेयर 8% से बढ़ाकर 25% करने का लक्ष्य है। इसके लिए टियर-2 और टियर-3 शहरों में विस्तार, डिजिटल उपस्थिति बढ़ाने और SMBs (छोटे-मझोले व्यवसायों) को टारगेट करने की योजना बनाई गई है।
उपलब्धता
ये नए Brother Ink Tank Printers कंपनी के अधिकृत चैनल पार्टनर्स, ब्रांड शोरूम्स और प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे।