Amazon sale: 20 हजार से कम में घर ले जाएं 43 इंच के बड़े TV, ये रहे टॉप-5 मॉडल; देखें लिस्ट

Amazon की Freedom Sale में 43 इंच के स्मार्ट टीवी अब ₹20,000 से भी कम में मिल रहे हैं। जानिए VW, Acer, Redmi, Onida और Blaupunkt के टॉप 5 बजट टीवी मॉडल्स की पूरी लिस्ट।

Updated On 2025-08-03 14:28:00 IST

43 inch Smart Tv under 20,000

Amazon sale: अगर आप बड़े स्क्रीन वाले टीवी की तलाश में हैं लेकिन बजट को लेकर चिंतित हैं, तो Amazon की लेटेस्ट सेल आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आई है। अब ₹20,000 से भी कम कीमत में आप 43 इंच के दमदार और स्मार्ट टीवी घर ले जा सकते हैं। इस खास ऑफर में मार्केट के टॉप ब्रांड्स के टॉप-5 मॉडल शामिल हैं, जो शानदार पिक्चर क्वालिटी और बढ़िया फीचर्स के साथ आते हैं। आइए जानें कौन से टीवी आपके बजट और जरूरत के हिसाब से सबसे बेहतरीन साबित हो सकते हैं।

acer (43 inches) G Plus Series 4K Ultra HD LED Smart Google TV

Acer का 43 इंच का G Plus Series 4K Ultra HD Smart Google TV सिर्फ ₹19,999 में उपलब्ध है, जो कि अपनी कीमत से कहीं ज्यादा फीचर्स ऑफर करता है। इसमें 4K Ultra HD रेजोल्यूशन, HDR10 सपोर्ट और 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल है, जो बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी सुनिश्चित करता है। Google TV प्लेटफॉर्म, 2GB RAM, 16GB स्टोरेज और वॉइस रिमोट के साथ यह स्मार्ट टीवी आपकी एंटरटेनमेंट जरूरतों को पूरा करता है। इसके अलावा, Dolby Atmos साउंड और PRO Tuned स्पीकर्स आपको सिनेमाई अनुभव देते हैं। 2 साल की वारंटी और बढ़िया कनेक्टिविटी ऑप्शंस इसे बजट में सबसे बेहतर विकल्प बनाते हैं।

VW (43 inches) OptimaX Series Full HD Smart QLED Android TV

VW का 43 इंच वाला OptimaX Series Full HD Smart QLED Android TV उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन बजट ऑप्शन है जो कम कीमत में क्वालिटी पिक्चर और स्मार्ट फीचर्स चाहते हैं। सिर्फ ₹13,999 में मिलने वाला यह टीवी QLED डिस्प्ले, 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल और 16.7 मिलियन कलर्स के साथ शानदार विज़ुअल एक्सपीरियंस देता है। इसमें Android TV, मिराकास्ट और प्री-लोडेड ऐप्स जैसे Prime Video, YouTube, Zee5 आदि शामिल हैं। 24W बॉक्स स्पीकर्स और 5 साउंड मोड्स इसे ऑडियो के मामले में भी दमदार बनाते हैं। 1 साल की ब्रांड वारंटी के साथ यह टीवी बजट कैटेगरी में एक वैल्यू फॉर मनी डील है।

Redmi Xiaomi (43 inch) F Series Ultra HD 4K LED Smart Fire TV

Redmi का 43 इंच वाला F Series Ultra HD 4K Smart Fire TV उन यूज़र्स के लिए शानदार विकल्प है जो ₹21,000 के करीब कीमत में प्रीमियम स्मार्ट टीवी चाहते हैं। यह टीवी 4K Ultra HD रेजोल्यूशन, Dolby Audio और DTS Virtual: X जैसे ऑडियो फीचर्स के साथ बेहतरीन विजुअल और साउंड अनुभव देता है। Fire TV बिल्ट-इन, Alexa वॉइस रिमोट और 12,000+ ऐप्स का सपोर्ट इसे पूरी तरह स्मार्ट बनाता है। इसमें 2GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज भी है। मेटल बेज़ल-लेस डिज़ाइन और ड्यूल बैंड Wi-Fi सपोर्ट इसे एक प्रीमियम लुक और कनेक्टिविटी देता है। साथ ही, कंपनी की ओर से पैनल पर 1 साल अतिरिक्त वारंटी भी मिलती है।

Onida 108 cm (43 inch) Full HD Smart TV

Onida का 43 इंच वाला Full HD Smart TV (मॉडल 43ACF) उन ग्राहकों के लिए एक किफायती और भरोसेमंद विकल्प है जो सिंपल और स्मार्ट एक्सपीरियंस की तलाश में हैं। ₹17,499 की कीमत में यह टीवी Full HD रेजोल्यूशन, 178 डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल और साउंड के लिए 20W बॉक्स स्पीकर्स के साथ आता है। इसमें Coolita TV OS, CC Cast और YouTube, Prime Video, Hotstar जैसे पॉपुलर ऐप्स का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए 2 HDMI और 1 USB पोर्ट दिए गए हैं। एक साल की ब्रांड वारंटी के साथ यह टीवी इस बजट में अच्छा प्रदर्शन देता है।

Blaupunkt CyberSound G2 Series (43 inch) Full HD LED Smart Android TV

Blaupunkt का 43 इंच वाला CyberSound G2 Series Smart Android TV 2023 एडिशन उन यूज़र्स के लिए एक दमदार विकल्प है जो ऑडियो क्वालिटी को प्राथमिकता देते हैं। सिर्फ ₹16,959 में मिलने वाला यह टीवी Full HD रेजोल्यूशन, Android 11 OS और Dolby Digital Plus के साथ 48W साउंड आउटपुट ऑफर करता है, जो इसे इस प्राइस रेंज में ऑडियो-वीडियो एक्सपीरियंस के लिहाज़ से बेहतरीन बनाता है। इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi और Google Assistant सपोर्ट जैसी सभी ज़रूरी स्मार्ट सुविधाएं मौजूद हैं। 1 साल की वारंटी और हैंड्स-फ्री वॉइस कंट्रोल इसे एक फुल-पैकेज बजट टीवी बनाते हैं।

Tags:    

Similar News