Airtel यूजर्स ध्यान दें!: ₹249 प्लान हुआ बंद, ₹199 से शुरू ये 4 सस्ते रिचार्ज अभी हैं लाइव
Airtel ने ₹249 वाला प्लान बंद कर दिया है। अब यूजर्स के पास ₹199 से ₹299 तक के चार बजट फ्रेंडली प्रीपेड प्लान का विकल्प बचा है, जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग और लिमिटेड डेटा मिलता है।
Airtel Recharge Plans Under ₹300
Airtel Recharge Plans Under ₹300: अगर आप Airtel यूजर हैं और कम खर्च में अपना नंबर एक्टिव रखना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए जरूरी है। Airtel ने हाल ही में अपना पॉपुलर ₹249 वाला रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है। इस फैसले के बाद अब बहुत से यूज़र्स ऐसे सस्ते प्लान की तलाश में हैं, जो ₹300 से कम कीमत में कॉलिंग और डेटा दोनों की सुविधा दे सके।
फिलहाल Airtel के पास ₹300 से कम कीमत में कुल चार ऐसे बजट-फ्रेंडली प्रीपेड प्लान उपलब्ध हैं, जो ₹199 से शुरू होते हैं। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और सीमित डेटा मिलता है। हालांकि इनमें कोई OTT बेनिफिट या 5G एक्सेस नहीं दिया गया है। आइए जानते हैं इन चारों प्लान्स की पूरी डिटेल।
₹199 वाला प्लान: सबसे सस्ता रिचार्ज
यह Airtel का सबसे सस्ता एक्टिवेशन प्लान है। पहले यह ₹155 में मिलता था, फिर ₹179 हुआ, और अब इसकी कीमत ₹199 हो गई है। इसमें आपको कुल 2GB डेटा, हर दिन 100 SMS, और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसकी वैधता 28 दिन है। यह उन यूज़र्स के लिए सही है, जिन्हें बहुत कम इंटरनेट की जरूरत होती है लेकिन नंबर एक्टिव रखना होता है।
₹219 वाला प्लान: थोड़ा ज्यादा डेटा
₹219 का यह प्लान भी 28 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें आपको कुल 3GB डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। यह उन यूजर्स के लिए बेहतर है जिन्हें कॉलिंग के साथ-साथ थोड़ी ज़्यादा ब्राउजिंग या WhatsApp जैसे ऐप्स के लिए डेटा चाहिए।
₹249 वाला प्लान: अब हो चुका है बंद
यह प्लान पहले Airtel का पॉपुलर बजट ऑप्शन था, जिसमें 1GB प्रतिदिन डेटा, 100 SMS प्रतिदिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती थी। इसकी वैधता 24 दिन थी। हालांकि, Airtel ने अब इस प्लान को 20 अगस्त 2025 की रात 12 बजे के बाद के लिए बंद कर दिया है। यानी अब यह ऑप्शन उपलब्ध नहीं रहेगा।
₹299 वाला प्लान: ₹249 का बेहतर विकल्प
अगर आप ₹249 के पुराने प्लान जैसा ही कुछ ढूंढ रहे हैं, तो ₹299 वाला प्लान एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें आपको 1GB डेटा प्रतिदिन, 100 SMS/दिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसकी वैधता 28 दिन है, यानी ₹50 अधिक देकर आपको 4 दिन एक्स्ट्रा मिलते हैं।
कोई OTT बेनिफिट नहीं
इन चारों प्लान्स में कोई भी OTT सब्सक्रिप्शन (जैसे Hotstar, Amazon Prime Video, आदि) शामिल नहीं है। ये केवल कॉलिंग, डेटा और SMS तक ही सीमित हैं। अगर आप OTT एक्सेस भी चाहते हैं, तो Airtel का ₹301 वाला प्लान एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जिसमें Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन, साथ ही स्टैंडर्ड डेटा और कॉलिंग सुविधाएं दी जाती हैं।