100-इंच की धांसू 4K QLED TV लॉन्च: मिलेगी 60W साउंड, 3GB रैम और कई दमदार फीचर्स, जानें कीमत
Acerpure ने भारत में 100-इंच की Nitro Z Series 4K QLED TV लॉन्च की है। इसमें 60W साउंड, 3GB रैम, 4K UHD डिस्प्ले, और Google TV फीचर्स मिलते है।
Acerpure Nitro Z Series
पॉपुलर ब्रांड Acerpure ने आधिकारिक तौर पर अपने नए Nitro Z सीरीज QLED TV को भारतीय बाजार में पेश किया है। यह नया स्मार्ट टीवी 100 इंच के बड़े डिस्प्ले पैनल के साथ आता है, जो UHD रेज़ोल्यूशन, हाई रिफ्रेश रेट और अन्य कई फीचर्स प्रदान करता है। साथ ही इस टीवी में बढ़िया साउंड क्वालिटी के लिए 60W स्पीकर सिस्टम लगाया है, ताकि यूजर्स को बढ़िया एक्सपीरियंस मिलें। आइए अब इस लेटेस्ट टीवी के फीचर्स और कीमत के बारें में विस्तार से जानें।
Acerpure Nitro Z Series: फीचर्स और स्पेसिफिकेसन
Acerpure की लेटेस्ट Nitro Z सीरीज में 100-इंच के QLED पैनल के साथ आता है, जो 4K रेज़ोल्यूशन, 144Hz नैटिव रिफ्रेश रेट (VRR सपोर्ट के साथ), 400 निट्स पीक ब्राइटनेस, ALLM और MEMC सपोर्ट प्रदान करता है। डिस्प्ले में Dolby Vision, HDR10 और Film Maker मोड भी शामिल है। इसकी विशाल स्क्रीन चारों ओर न्यूनतम बेज़ल्स के साथ आती है।
ऑडियो के लिए, इसमें 60W स्पीकर सिस्टम है, जिसमें 5 x 2 ट्वीटर सेटअप शामिल है और यह Dolby Atmos को सपोर्ट करता है। इस नए QLED टीवी में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज है। Acerpure का Nitro Z सीरीज़ मॉडल Google TV पर चलता है, जो Google Assistant सपोर्ट के साथ-साथ लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तक पहुँच प्रदान करता है। कनेक्टिविटी के लिए, स्मार्ट टीवी में डुअल बैंड WiFi, HDMI, USB और अन्य पोर्ट दिए गए हैं। नए QLED टीवी के रिटेल बॉक्स में आपको एक सिंगल रिमोट कंट्रोल भी मिलता है।
Acerpure Nitro Z Series: कीमत और उपलब्धता
Acerpure Nitro Z सीरीज़ 100-इंच QLED टीवी की भारत में कीमत 259,999 रुपए रखी गई है, जो लगभग 2,935 अमेरिकी डॉलर है। यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, Flipkart के माध्यम से विशेष रूप से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।