₹60,000 में Acer लाया धांसू लैपटॉप: मिलेगी 32GB रैम, 65W चार्जर, AI फीचर्स
Acer Aspire Go 14 भारत में लॉन्च किया जा चुका है। डिवाइस की कीमत 60,000 रुपए रखी गई है, जो AI बूस्ट, 14 इंच बड़ी स्क्रीन और शाक्तिशाली प्रोसेसर से लैस है।
Acer Aspire Go 14 Launched
Acer Aspire Go 14 Launched: ताइवानी टेक कंपनी Acer ने भारत में अपना नया लैपटॉप Aspire Go 14 लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह उसका अब तक का सबसे किफायती AI-पावर्ड लैपटॉप है। इसमें 14-इंच का WUXGA IPS डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:10 है। डिवाइस का वजन 1.5 किलोग्राम है, जो 17.5 मिमी पतला है। वहीं, लैपटॉप को A&D एल्यूमीनियम मेटल कवर से लैस किया गया है।
Acer Aspire Go 14: फीचर्स- स्पेसिफिकेशन
यह लैपटॉप Intel Core Ultra 7 H-सीरीज़ प्रोसेसर और Intel Arc ग्राफिक्स के साथ आता है। इसमें Intel का AI Boost NPU है जो मल्टीटास्किंग, कंटेंट देखने और हल्की एडिटिंग को तेज बनाता है। इसमें 32GB तक DDR5 RAM और 1TB तक PCIe Gen 3 SSD स्टोरेज मिलता है। इसमें Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
AI असिस्टेंट काम बनाएगा आसान
Aspire Go 14 में Microsoft के AI असिस्टेंट को जल्दी इस्तेमाल करने के लिए एक खास Copilot की दी गई है। इससे आप कंटेंट का सार निकाल सकते हैं या संक्षेप में समझ सकते हैं, वॉइस या टेक्स्ट से सर्च कर सकते हैं, और काम आसानी से मैनेज कर सकते हैं। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फास्ट चार्जिंग नहीं है।
दमदार बैटरी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, प्राइवेसी शटर वाला HD वेबकैम, दो USB 3.2 टाइप-A पोर्ट और दो USB टाइप-C पोर्ट हैं। एक USB-C पोर्ट DisplayPort और पावर डिलीवरी सपोर्ट करता है, जबकि दूसरा पोर्ट चार्जिंग के लिए है। इसके अलावा RJ45 ईथरनेट पोर्ट भी है। लैपटॉप में 55Wh की 3-सेल बैटरी लगी है और 65W USB-C चार्जर के साथ आता है।
Acer Aspire Go 14: कीमत और उपलब्धता
Acer Aspire Go 14 को भारत में ₹59,999 में लॉन्च किया गया है। ग्राहक इस डिवाइस को Acer स्टोर, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, और Amazon.in के जरिए खरीद सकते हैं।