UP weather: गंगा-यमुना में उफान, सड़कों पर जलभराव; 30+ जिलों में बारिश का अलर्ट
UP weather Update: उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है। नदियां उफान पर हैं। डैम ओवरफ्लो हैं। मौसम विभाग ने बुधवार (30 जुलाई) को आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा सहित 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Uttar Pradesh Today Weather Update
UP weather Update: उत्तर प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है। नदियां उफान पर हैं। डैम ओवरफ्लो हैं। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। प्रयागराज में गंगा का पानी लेटे हनुमान मंदिर के गर्भगृह तक पहुंच गया है। दशाश्वमेध घाट और नागवासुकी मंदिर का प्रवेश द्वार भी डूब गया है। जालौन में यमुना और चंबल नदियों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। 24 से अधिक गांवों में पानी घुस गया है। मौसम विभाग ने बुधवार (30 जुलाई) को आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा सहित 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार (30 जुलाई) को आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, बिजनौर, अमरोहा, कानपुर नगर, उन्नाव , इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में बारिश की संभावना है।
UP में अब तक 317.1 मिमी बारिश
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर की ओर शिफ्ट हुई है। इससे दक्षिणी यूपी में बारिश कमजोर पड़ेगी। गुरुवार से अगले तीन दिन तराई इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है। 1 जून से अब तक यूपी में 317.1 मिमी बारिश हुई। यह 342.8 मिमी से 7 प्रतिशत कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जिलों में अब तक कोटे से ज्यादा बारिश हुई। 47 जिलों में कोटे से कम बारिश हुई है।
कई बांध ओवरफ्लो
प्रदेश का सबसे बड़ा सोनभद्र का रिहंद बांध ओवरफ्लो हो गया है। बांध का एक गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू की गई है। ललितपुर का माताटीला बांध लबालब है। बांध के 21 गेट को 14-14 फीट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा। इससे बेतवा नदी उफना पर है। घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज पर खतरे के निशान से 74 सेंटीमीटर नीचे बह रही है। यमुना और चंबल नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है।