अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी: पुलिस ने आरोपी को दबोचा, रामनगरी में 'हाई अलर्ट'

अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कॉल करने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

Updated On 2026-01-25 16:52:00 IST

अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को 'हाई अलर्ट' पर डाल दिया गया है।

आयोध्या : भगवान राम की नगरी अयोध्या एक बार फिर सुरक्षा घेरे में सख्त कर दी गई है। रविवार को राम मंदिर में बम ब्लास्ट करने की एक सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में सनसनी फैल गई। सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कॉल करने वाले संदिग्ध आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस धमकी के बाद न केवल राम जन्मभूमि परिसर, बल्कि पूरी अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था को 'हाई अलर्ट' पर डाल दिया गया है। राम मंदिर के आसपास सुरक्षा का ऐसा पहरा बिठाया गया है कि परिंदा भी पर न मार सके।

​धमकी भरे कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियों में खलबली

​सूत्रों के अनुसार, पुलिस कंट्रोल रूम को एक फोन आया जिसमें दावा किया गया कि राम मंदिर परिसर में बम धमाका किया जाएगा। इस सूचना के मिलते ही यूपी पुलिस, एटीएस (ATS) और मंदिर की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय बलों ने मोर्चा संभाल लिया।

तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने कुछ ही घंटों के भीतर उस मोबाइल नंबर को ट्रैक किया जिससे कॉल की गई थी। आरोपी को हिरासत में लेकर अब खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं कि इस धमकी के पीछे उसका मकसद क्या था और क्या वह किसी बड़े आतंकी संगठन से जुड़ा है।

​रामलला के दरबार में सुरक्षा का 'घेराव'

​धमकी की गंभीरता को देखते हुए राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को कई गुना बढ़ा दिया गया है। मंदिर में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की सघन तलाशी ली जा रही है और उनकी पहचान की कड़ी जांच हो रही है।

मंदिर के चारों ओर तैनात सुरक्षा बलों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत एक्शन लें। बम निरोधक दस्ते (BDDS) और डॉग स्क्वायड ने पूरे परिसर की बारीकी से जांच की है, हालांकि अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

​पूरी अयोध्या में सघन चेकिंग अभियान

​सिर्फ मंदिर ही नहीं, बल्कि पूरी अयोध्या नगरी में सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। सरयू तट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अयोध्या की सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच की जा रही है।

होटलों और धर्मशालाओं में ठहरे लोगों का ब्यौरा खंगाला जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने स्थानीय निवासियों और आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन किसी भी लावारिस वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

​आरोपी से पूछताछ: साजिश या शरारत?

​हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी बंद कमरे में पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था या फिर किसी मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति की शरारत।

पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस कॉल का कनेक्शन सीमा पार या किसी प्रतिबंधित संगठन से तो नहीं है।

​श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोपरि

​अयोध्या प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि श्रद्धालुओं के दर्शन में कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी, लेकिन सुरक्षा मानकों के साथ कोई समझौता नहीं होगा।

राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने और सुरक्षाकर्मियों का सहयोग करने की अपील की है। फिलहाल अयोध्या में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अगले कुछ दिनों तक पूरी तरह सतर्क रहने वाली हैं।

Tags:    

Similar News

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद की जान को खतरा: शिष्यों का आरोप- संत के वेश में घूम रहे प्रशासन के गुंडे! लगाए 12 CCTV कैमरे

मुरादाबाद में धर्मांतरण का दबाव: हिंदू छात्रा को जबरन पहनाया बुर्का, पांच पर केस दर्ज