राष्ट्रीय एकता दिवस विशेष: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आज पूरे प्रदेश में गूंजेगी 'रन फॉर यूनिटी' का संदेश
इसका उद्देश्य लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देते हुए देश की एकता और अखंडता का संदेश फैलाना है, जिसमें छात्र, पुलिसकर्मी और नागरिक भाग लेंगे।
इस दौड़ के माध्यम से, युवाओं और आम नागरिकों को यह संदेश दिया जा रहा है।
लखनऊ : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में, जिसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, आज पूरे उत्तर प्रदेश में 'रन फॉर यूनिटी' का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और राष्ट्रीय समरसता के प्रति नागरिकों के संकल्प को सुदृढ़ करना है। उत्तर प्रदेश पुलिस, प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न संगठन इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों, विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेटों, स्काउट्स, स्वयंसेवकों और आम नागरिकों सहित समाज के हर वर्ग की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।प्रदेश के सभी जिलों और पुलिस कमिश्नरेट मुख्यालयों पर यह दौड़ सुबह 7 बजे से 10 बजे के बीच आधे घंटे के लिए आयोजित की जाएगी। यह दौड़ हर जिले में संबंधित थानों या पुलिस मुख्यालयों से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तक होगी।
प्रतिभागियों के हाथों में तिरंगा झंडा लहराएगा और वे देशभक्ति के नारों के साथ आगे बढ़ेंगे, जिससे एक विशेष रूप से प्रेरणादायक और देशभक्तिपूर्ण माहौल बनेगा। राजधानी लखनऊ में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पुलिस और प्रशासन द्वारा पूरे मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग और आवश्यक दिशा-संकेतकों के व्यापक इंतज़ाम किए गए हैं ताकि यह आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।