रायबरेली: राहुल गांधी का काफिला रोका गया, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया विरोध प्रदर्शन
रायबरेली में राहुल गांधी के दौरे के दौरान बीजेपी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने विरोध किया। 'राहुल गांधी वापस जाओ' के नारे लगे, काफिला कुछ देर रुका।
Rahul Gandhi Visit Raebareli: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 2 दिवसीय रायबरेली दौरे पर हैं। इस दौरान उन्हें जबरदस्त राजनीतिक टकराव देखने को मिला। बुधवार, 10 सितंबर को लोकसभा क्षेत्र में जैसे ही राहुल गांधी का काफिला हरचंदपुर क्षेत्र के महावीर डिग्री कॉलेज के पास पहुंचा, वहां पहले से मौजूद बीजेपी नेता और राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए। देखें वीडियो...
‘राहुल गांधी वापस जाओ’ के लगे नारे
प्रदर्शनकारियों ने ‘राहुल गांधी वापस जाओ’ जैसे नारे लगाए और लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों को हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली।
राहुल गांधी पर आरोप, माफी की मांग
राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कोई आलोचना नहीं की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की चुप्पी से प्रतीत होता है कि वह ऐसे बयानों का समर्थन करते हैं। मंत्री ने यह भी मांग की कि राहुल गांधी देश की सभी माताओं से माफी मांगें, क्योंकि यह केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे समाज का अपमान है।
कुछ देर के लिए रुका काफिला
प्रदर्शन के चलते राहुल गांधी का काफिला कुछ देर के लिए रुका, लेकिन स्थिति नियंत्रित होने के बाद वह बछरावां कस्बे पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने हरचंदपुर विधानसभा के बटोही रिसॉर्ट में कांग्रेस के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा दोहराया
हरचंदपुर में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस का नारा अब साफ है। ‘वोट चोर गद्दी छोड़’। उन्होंने कहा कि यह नारा जनता के दिलों में उतर चुका है और यह आंदोलन अब पूरे देश में गूंज रहा है।