UP Weather Update: यूपी में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, कई इलाकों में बारिश की संभावना, जानिए मौसम का हाल

UP Weather Update: यूपी में भले ही बारिश इन दिनों नहीं हो रही है, लेकिन अभी बारिश ने अभी तक पूरी तरह अलविदा नहीं कहा है। मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर मौसम बिगड़ता नजर आ रहा है। जिसके कारण 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ है। 

Updated On 2024-03-11 19:27:00 IST
Weather Update Today

UP Weather Update: यूपी में भले ही बारिश इन दिनों नहीं हो रही है, लेकिन अभी बारिश ने अभी तक पूरी तरह अलविदा नहीं कहा है। मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर मौसम बिगड़ता नजर आ रहा है। जिसके कारण 3 दिनों तक बारिश होने की संभावना है। बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ है। 

मौसम विभाग के अनुसार 13 मार्च से एक बार फिर बारिश देखने को मिलेगी, जो 3 दिनों तक चलेगी। हालांकि पूर्वी इलाकों से ज्यादा पश्चिमी इलाकों में इसका असर देखने को मिलेगा। पश्चिमी इलाकों के सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और हापुड़ में बारिश की ज्यादा संभावना है।

13 मार्च से बारिश की संभावना
मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल 13 मार्च को बारिश का अलर्ट है। हालांकि इसके बाद भी बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। मार्च के अंत तक मौसम में हल्के बदलाव एक बार फिर से देखने को मिलेंगे। इस दौरान लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

इन जिलों का तापमान
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके साथ ही बाराबंकी, कानपुर शहर, कानपुर देहात, हरदोई,  गोरखपुर, लखीमपुर खीरी और वाराणसी सहित बलिया, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 9-10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। 

फतेहपुर, फैजाबाद, बांदा, गाजीपुर, सुल्तानपुर, बस्ती, फुरसतगंज, झांसी, फतेहगढ़, उरई और हमीरपुर में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23 डिग्री सेल्सियस के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।

नोएडा और गाजियाबाद का मौसम
नोएडा, आजमगढ़, गाजियाबाद, बाराबंकी, हापुड़, सहारनपुर, कन्नौज और हरदोई के इलाकों में अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 11से 12 डिग्री रह सकता है। मुजफ्फरनगर, बरेली, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मेरठ, नजीबाबाद, आगरा, अलीगढ़, बुलंदशहर और इटावा में अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार बारिश की संभावना है, लेकिन इसके साथ किसी प्रकार के ओले और कोहरे दखने को नहीं मिलेंगे। कुछ इलाकों में तो सिर्फ बूंदाबांदी ही देखने को मिलेगी। जहां ज्यादा बारिश होगी वहां किसानों के लिए मुसीबत हो सकती है।

Similar News