UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में अगले दो दिनों तक बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल

UP Weather Update: यूपी में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। शुक्रवार की रात भी तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक हल्की बारिश के साथ ही बादल छाए रहने की संभावना जताई है। शनिवार को दिन में धूप और कुछ इलाकों में बादल छाए रहे। एक बार फिर बारिश के कारण मौसम में नमी देखने को मिल रही।

Updated On 2024-03-02 19:55:00 IST
Weather Updates Today

UP Weather Update: यूपी में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। शुक्रवार की रात भी तेज हवाओं के साथ बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो दिनों तक हल्की बारिश के साथ ही बादल छाए रहने की संभावना जताई है। शनिवार को दिन में धूप और कुछ इलाकों में बादल छाए रहे। एक बार फिर बारिश के कारण मौसम में नमी देखने को मिल रही।

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम में लगातार बदलाव देखा जाएगा। जिसके कारण तापमान में भी गिरावट होने की संभावना है। शनिवार के दिन कई इलाकों बादल छाए रहे, कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी देखने को मिली। 

5 डिग्री तक तापमान की होगी गिरावट
हालांकि मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश होने का अलर्ट जारी किया था। इसके साथ ही गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि की भी चेतावनी दी है। बारिश के कारण नमी की अधिकता के साथ सुबह और शाम की सर्दी बढ़ गई है। तापमान में लगभग 5 डिग्री की गिरावट देखने को मिली है।

लखनऊ में मौसम का हाल
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी मौसम के करवट बदलने का असर दिखाई दिया है। शुक्रवार की रात कई इलाकों में हल्की तो कुछ में तेज बारिश हुई। इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार से सोमवार तक तेज हवा के साथ रुक-रुक कर बारिश की बौछार पड़ सकती है। मौसम विभाग ने लखनऊ में गर्जन के साथ बिजली गिरने का भी अंदेशा जताया था। मौसम केंद्र के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 27 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। 

किसानों को होगा भारी नुकसान
मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को भी मौसम में बदलाव रहने की संभावना है। मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि दो मार्च को अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश और मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बारिश के कारण किसानों की सब्जी को नुकसान होने की संभावना है।

Similar News