अमित शाह ने दिया जीत का मंत्र: मुरादाबाद की सभा में योगी की तारीफ, कार्यकर्ताओं से बोले घर जाकर 50-50 लोगों को करना फोन 

Amit Shah Moradabad Rally: गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में चुनावी रैली की। इस दौरान योगी सरकार की तारीफ करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को । जीत का मंत्र दिया। कहा, सर्वेश ठाकुर ऐसे नहीं जीतेंगे

Updated On 2024-04-12 13:43:00 IST
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को दावा किया कि अगले 10 साल तक नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री रहेंगे।

Amit Shah Moradabad Rally: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहे। इस दोपहर 1 बजे उन्होंने मुरादाबाद में चुनावी रैली को संबोधित किया। सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- पहले यहां से हिंदुओं का पलायन होता था, लेकिन अब गुंडे और माफिया पलायन कर रहे हैं। 

UP की 80 की 80 सीट मोदी की झोली में चाहिए 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 2014 और 2019 में नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के सहयोग से प्रधानमंत्री बने। तीसरी बार भी उन्हें प्रधानमंत्री बनाना है। इस बार न 73 और न 65 बल्कि 80 की 80 सीट मोदी की झोली में डालनी है। 

सपा, बसपा और कांग्रेस मंदिर विरोधी 
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, सपा, बसपा और कांग्रेस मंदिर विरोधी हैं। नरेंद्र मोदी ने मंदिर बनाया और प्राण-प्रतिष्ठा भी करा दी। 22 जनवरी का विपक्ष को निमंत्रण भेजा, लेकिन वह प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए। क्योंकि उन्हें वोटबैंक का डर था। जिन्होंने सालों मंदिर नहीं बनने दिया। अमित शाह ने कहा, हम राम मंदिर की बात करते तो यह लोग चिढ़ते थे, लेकिन मंदिर बनने के इतनी हिम्मत नहीं दिखा पाए कि उसके उद्घाटन में शामिल हो सकते। 

 

सर्वेश ठाकुर को 2 लाख वोटों से जिताना 
अमित शाह ने मुरादाबाद के भाजपा प्रत्याशी सर्वेश ठाकुर को 2 लाख वोटों से जिताने की अपील की। कहा, मैं बनिया हूं, हिसाब किताब जानता हूं। सिर्फ सभा में आए लोगों के वोट से वह नहीं जीत सकते। इसलिए यहां से जाने के बाद 50-50 लोगों को फोन करके कहिएगा कि कमल का बटन दबाना है। तब जाकर सर्वेश ठाकुर जीत जाएंगे।

Similar News