Ayodhya Ram mandir में सिख समाज लगाएगा लंगर, जरूरी सामग्री लेकर पंजाब से रवाना हुआ निहंग सिखों का जत्था
Ayodhya Ram mandir: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा सामरोह के लिए देशभर में उत्सव का महौल है। यहां आने वाले राम भक्तों के लिए सिख समाज लंगर लगाएगा।
Ayodhya Ram mandir : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने लाखों भक्त पहुंचेंगे। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासन की ओर रामभक्तों के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा सिख समाज भी यहां लंगार लगाने जा रहा है। निहंग सिखों का एक जत्था बुधवार को लंगर के लिए जरूरी सामग्री लेकर अयोध्या रवाना हो गया है। मप्र भाजपा के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बुधवार सोशल मीडिया X पर वीडियो जारी कर बताया कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सिख समाज उत्साहित है। इस समारोह में देशभर से सिख समाज के लोग पहुंच रहे हैं।
सिख समाज अयोध्या में लगाएगा लंगर....
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) January 10, 2024
अयोध्या के लिए रवाना हुआ निहंग सिखों का जत्था...
सिख समाज के लोगों में भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साह... pic.twitter.com/aZUTVP9B4Z