मेरठ से मिशन-400 का शंखनाद: CM योगी बोले-यह चुनाव फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट के बीच है, दंगावादियों को घर बैठाने का है
PM Modi Meerut Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेरठ रैली में यूपी और हरियाणा के सीएम सहित NDA के कई नेता मौजूद हैं। सीएम योगी ने 2024 के आमचुनाव को फैमिली फर्स्ट बनाम नेशन फर्स्ट विचारधारा वालों के बीच का बताया।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-03-31 16:53:00 IST
PM Modi Meerut Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मेरठ से मिशन-400 का शंखनाद कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में उनकी यह पहली रैली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के मेरे परिवारजन भाजपा-एनडीए को वोट देकर हमें तीसरी बार जनसेवा का मौका देने का मन बना चुके हैं। मेरठ में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं।https://t.co/AQlY40HdzT
— Narendra Modi (@narendramodi) March 31, 2024