मोदी का परिवार: काशी में लोगों ने घर के बाहर लगाई नेम प्लेट, वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने ज्वाइन की भाजपा 

Hum Hain Modi Ka Parivar: लालू यादव के बयान पर भाजपा नेताों ने मोदी का परिवार अभियान शुरू किया है। सोशल मीडिया से लेकर घरों तक मोदी परिवार छाया हुआ है।

Updated On 2024-03-05 16:34:00 IST
Hum Hain Modi Ka Parivar

Hum Hain Modi Ka Parivar: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बयान के बाद मोदी का परिवार सोशल मीडिया में छाया हुआ है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा से लेकर सभी छोटे बड़े पदाधिकारियों ने चौंकीदार चोर की तर्ज पर मोदी परिवार प्रोफाइल में जोड़ लिया। वहीं काशी के लोगों ने इस अभियान को एक कदम आगे बढ़ाते हुए अपने घरों के बाहर मोदी परिवार की नेम प्लेट लगवा ली। इस अभियान के बीच वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने भाजपा की सदस्यता ले ली। 

वाराणसी के डॉ अनुराग दीक्षित ने बताया, प्रधानमंत्री मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं। पूरा देश ही उनका परिवार है। राजद प्रमुख लालू यादव के यह कहने के बाद मोदी का कोई परिवार नहीं है, हजारों लोगों ने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे "मोदी का परिवार" जोड़ा लिया है। यह सवाल उठाने वालों के लिए संदेश है। 

Similar News