बस्ती में बरसे PM मोदी: कहा-पांच चरणों में पक्की हो गई मोदी सरकार, सपा-कांग्रेस को मिलने वाले वोट निरर्थक
PM Modi Basti Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 22 मई को उत्तर प्रदेश के बस्ती संसदीय क्षेत्र में चुनावी रैली की। सपा-कांग्रेस गठबंधन पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि पांच चरणों के चुनाव में ही मोदी सरकार का तीसरा टर्म पक्का हो गया है।
PM Modi Basti Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 22 मई को उत्तर प्रदेश के बस्ती लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली संबोधित की। कहा-पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है। देश की जनता ने इन पांच चरणों ने ही मोदी सरकार का तीसरा टर्म पक्का कर दिया है। पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी सवाल उठाए, कहा आज यह संविधान की बात करते हैं, लेकिन बता सकते हैं कि कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष को बाथरूम में क्यों बंद कर दिया गया था?
वीडियो देखें...
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi लोकसभा क्षेत्र बस्ती, डुमरियागंज और संत कबीर नगर की संयुक्त विशाल जनसभा में संबोधित करते हुए #PhirEkBaarModiSarkar #AbkiBaar400Paar #MeraVoteModiKo https://t.co/xKfatf40g7
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) May 22, 2024
#WATCH बस्ती (यूपी): सार्वजनिक सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "सपा और कांग्रेस को मिलने वाला एक भी वोट किसी काम का है क्या? निरर्थक है कि नहीं। आपका वोट बेकार हो जाए ये यहां का कोई मतदाता नहीं चाहेगा। आपका वोट उसको पड़ना चाहिए जिसको आप सरकार बनाने के लिए देना चाहते… pic.twitter.com/LfZ12j47wa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 22, 2024