कानपुर में भीषण आग: धुआं-लपटों के बीच फंसा परिवार; माता-पिता और 3 बेटियों की जिंदा जलने से मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ी घटना हो गई। रविवार (4 मई) की रात 4 मंजिला बिल्डिंग भीषण आग भड़क गई। माता-पिता और तीन बेटियों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

Updated On 2025-05-05 07:23:00 IST
कानपुर में भीषण आग: धुआं-लपटों के बीच फंसा परिवार; माता-पिता और 3 बेटियों की जिंदा जलने से मौत

Kanpur fire: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ी घटना हो गई। रविवार (4 मई) की रात 6 मंजिला बिल्डिंग भीषण आग भड़क गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। चारों तरफ धुआं-लपटों के बीच लोग फंस गए। चीख-पुकार मच गई। आग में जलने से माता-पिता और तीन लड़कियों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंचीं। 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रात 3 बजे एक ही परिवार के पांच लोगों के शव निकाले। घटना चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर की है। आगे कैसे लगी? पुलिस की जांच के बाद ही कारण पता चलेगा।  

जानिए कैसे हुई घटना
कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर में 6 मंजिला बिल्डिंग है। बिल्डिंग कासिम की है। बिल्डिंग के पहले और दूसरे फ्लोर पर जूता-चप्पल बनाने का कारखाना चलता है। ऊपर परिवार के लोग रहते हैं। रविवार रात करीब 8 बजे बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग भयानक हो गई। 

जिंदा जलने से इनकी हुई मौत 
तेज धमाके होने लगे। अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पहले खुद आग बुझाने में जुट गए। जब आग काबू में नहीं आई तो लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। एक-एक कर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंची। पुलिस और दमकल कर्मियों ने फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकालना शुरू किया। दमकलकर्मी चौथी मंजिल में पहुंचे तब तक नाजमी सबा (42), उनके पति मोहम्मद दानिश (45), बच्चे सारा (15), सिमरा (12), इनाया (7) आग में जिंदा जल गए।  

रात तीन बजे बुझी आग 
SDRF के जवानों और 70 फायर फाइटर्स ने 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात 3 बजे आग पर काबू पाया। चौथी मंजिल से एक ही परिवार 5 लोगों के शव निकाले। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आग कैसे लगी? फिलहाल कारण पता नहीं चला है। पुलिस की टीम ने कारण का पता लगाने जांच शुरू कर दी है। 

दीवार तोड़कर लोगों को बचाया 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग पहले बेसमेंट में लगी। इसके बाद तेजी से फैलते 20 मिनट में ही टॉप फ्लोर तक पहुंच गई। बगल की बिल्डिंग में जूता-चप्पल का गोदाम है। यह गोदाम भी आग की चपेट में आ गया।  पुलिस और दमकल कर्मियों ने घर की दीवारों को तोड़ा। अंदर पानी डाला। फंसे हुए लोगों को बचाया। 

Similar News