संभल सांसद बर्क के जनाजे में उमड़ा सैलाब: लोकसभा में सबसे सीनियर MP थे शफीकुर्रहमान, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता और संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का निधन मंगलवार को मुरादाबाद की निजी अस्पताल में हुआ था। बुधवार को सुपुर्दे खाक किया गया।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-02-28 14:27:00 IST
MP Shafiqur Rahman Barq: उत्तर प्रदेश की संभल लोकसभा सीट से निर्वाचित समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को अंतिम विदाई देने हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार को गमगीन माहौल उन्हें सुपुर्दे खाक किया गया। जनाजे में राज्यसभा सांसद जावेद अली और पूर्व सांसद धर्मेंद्र यावद सहित उत्तर के तमाम सांसद विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए।
#WATCH संभल: समाजवादी पार्टी के दिवंगत नेता शफीकुर्रहमान बर्क के जनाजे में लोगों का हुजूम उमड़ा। pic.twitter.com/ZbWeQOa7dz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 28, 2024